अभाविप द्वारा मिशन आरोग्य रक्षक के तहत दुसरे दिन दरभंगा नगर, लहेरियासराय, बहेड़ी सहित विभिन्न स्थलों पर यह कार्यक्रम चलाया गया।

अभाविप द्वारा मिशन आरोग्य रक्षक के तहत दुसरे दिन दरभंगा नगर, लहेरियासराय, बहेड़ी सहित विभिन्न स्थलों पर यह कार्यक्रम चलाया गया।
जिला

दरभंगा news24live अजित कुमार सिंह

संयोजक उत्सव पराशर ने कहा की जिले के विभिन्न सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में अभाविप के राज्यव्यापी अभियान मिशन आरोग्य रक्षक के तहत सैकड़ों लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग ,मास्क वितरण ,सैनिटाइजेशन, आक्सीमीटर से आक्सीजन लेवल का जांच किया गया।
इस अभियान के तहत अभाविप दरभंगा के दर्जनों कार्यकर्ता जिला से लेकर विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में सुदूर ग्रामीण इलाकों में आम जनों के बीच जाकर कोविड-19 के बारे में उन्हें सकारात्मक चीजों से अवगत करा रहे हैं साथ ही वैक्सीनेशरन लेने के लिए आग्रह कर रहे हैं।
जिले के बहेड़ी इकाई के द्वारा प्रखण्ड के विभिन्न स्थलों पर आम जनों का थर्मल स्क्रीनिंग, ऑक्सीजन लेवल की जांच कर उन्हें कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरुक किया गया और अधिक से अधिक लोग वैक्सीनेशन कार्यक्रम में भाग ले इसके लिए भी जागरूक किया गया । जिसमें थर्मल स्कीर्निग सुमन कुमार सिंह कर रहे थे और ऑक्सीजन लेवल राजीव राय जी ,मास्क वितरण अंकित और राम जी कर रहे थे, वही सनेटाइजिंग आलोक और रवि जी कर रहे थे।
रवि कुमार ने बताया कि इस अभियान से सुदूर ग्रामीण इलाकों के लोगों के बीच टीकाकरण के लिए फैली हुई भ्रांतियों को दूर कर उन्हें टीकाकरण लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। दूसरे दिन मुख्य रूप से निलेश मिश्रा, अमित कुमार , शत्रुघन कुमार , शशि कुमार सोनी, विभाग संयोजक सुमित सिंह, विभाग संगठन मंत्री हेमंत कुमार मिश्र सहित दर्जनों कार्यकर्ता विभिन्न जगहों पर लगे हुए थे।

Check Also

• दरभंगा के श्यामा माय मंदिर में संचालित मां श्यामा नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ तीसरे दिन जारी  • मां श्याम के श्रद्धालु भक्तों के सौजन्य से परिसर में किया जा रहा है भंडारा का आयोजन 

🔊 Listen to this दरभंगा के श्यामा माय मंदिर में संचालित मां श्यामा नामधुन नवाह …