बिहार /पटना
——————————–
दिनांक 19-10 को प्रात: 09 बजे से अपराह्न 01 तक अलहेरा पब्लिक स्कूल शरीफ़ काॅलोनी में ASWF ने फ़्री मेडीकल कैम्प आयोजित किया,इस कैम्प में स्कूल और स्थानीय लगभग 400 सौ बच्चों को उपचार के बाद दवा दी गयी जिसमें
मलेरिया के 55 और डेंगु का 33 टेस्ट किया गया,कैम्प में डा. मोहम्मद नसीम अहमद,डा.श्रवण कुमार,डा.रज़ा समी और डा.करीम शामिल हुये,डा़ मोहम्मद नसीम अहमद(child specialist) उपचार के साथ-साथ वर्तमान परिस्थिति में मलेरिया और डेंगु से बचने का बच्चे तथा उसके अभिभावक को उपाय बताया,स्कूल के डायरेक्टर मो.अनवर साहब ने डाक्टर की टीम के साथ-साथ
रेड क्राॅस सोसायटी,बजाना और centre for equity studies patna और आयोजक ASWF की आसमा ख़ान का स्कूल परिसर में फ़्री मेडीकल कैम्प लगाने हेतु आभार प्रकट किया,आसमा ख़ान की टीम का अलहेरा स्कूल के प्रिंसिपल एकरामुल्लाह साहब के अलावा रेहान भाई,जहाँगीर भाई के साथ-साथ स्कूल के सभी सदस्यों ने कैम्प को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया
भवदीय
Let’s Walk Together
Asma Khan
Founder of ASWF
(Asma Shakila Welfare Foundation)