विशेष शिविर का आयोजन कर शिक्षकों का शुरू हुआ टीकाकरण
-शिक्षकों का होगा आनस्पाट रजिस्ट्रेशन, सामान्य व्यस्कों को प्री रजिस्ट्रेशन के बाद ही मिलेगा टीका
– जिला में 7 हजार 45 पल्स व 10 हजार 18 प्लस कार्यरत हैं शिक्षक
— जिला को मिला 18 सौ वायल वैक्सीन

मधुबनी जिले में कोरोना टीकाकरण में तेजी लाने के लिए शिक्षकों को भी बुधवार से टीका लगना शुरू हुआ ।विदित हो कि शिक्षकों को कोरोना टीका लेने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद इम्तियाज आलम ने पत्र जारी कर मंगलवार को दिया था। शिक्षक अपने टीका लेने की सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) को देंगे । इसे लेकर सभी शिक्षकों को देंगे। जिसके लिए प्रत्येक सत्र स्थल पर दो सीआरसीसी व बीआरपी को रहने का निर्देश दिया। उनके द्वारा कितने शिक्षकों को टीकाकरण से

आच्छादित किया गया। कि सूचना समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम को व्हाट्सएप के माध्यम से 5:00 अपराहन तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि प्रतिवेदन जिला स्तर पर समेकित की जा सके। उन्होंने बताया जितनी अधिक संख्या में शिक्षक कोरोना का टीका लेंगे संक्रमण की संभावना कम होगी । इसलिए सभी शिक्षकों को टीका लेने के लिए कहा गया है। अगर कोई शिक्षक टीका लेते हैं और कोई नहीं लेते हैं तो ऐसी परिस्थिति में संक्रमण का खतरा बना रहेगा । इसलिए सभी शिक्षकों को टीका लेने के लिए कहा गया है। साथ ही उनके परिवार का भी टीकाकरण आवश्यक है। इससे शिक्षक कोरोना से सुरक्षित रहेंगे और उनसे दूसरे में भी संक्रमण का खतरा नहीं रहेगा।
शिक्षक टीका लेने के बाद शिक्षकों के बीच करेंगे प्रचार प्रसार:
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया जिले के सभी शिक्षक खुद का टीका लेंगे ही साथ में टीका लेने के बाद अन्य लोगों को भी टीका लेने के लिए जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि समाज में शिक्षक का बहुत महत्व होता है। उनकी बातों को लोग अनसुनी नहीं करते हैं। अगर शिक्षक किसी को टीका लेने के लिए कहेंगे तो इसका असर पड़ेगा। वह तो टीका लेंगे ही दूसरे लोगों को भी टीका लेने के लिए कहेंगे ।यही कारण है कि शिक्षकों को टीका लेने के साथ-साथ दूसरे लोगों को भी जागरूक करने के लिए कहा गया है ।इससे टीकाकरण की गति तेज होगी ।
सभी प्रखंडों में बनाए गए टीकाकरण केंद्र:
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एसके विश्वकर्मा ने बताया शिक्षकों के टीकाकरण के लिए सभी प्रखंडों में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। जिसके लिए जिले को 18000 डोज वैक्सीन प्राप्त हुई है। मालूम हो कि जिले में 45 प्लस के 10000 शिक्षक तथा 18 प्लस के साथ 7000 यानी कुल शिक्षकों की संख्या 17000 है जिनका टीकाकरण होना है । प्रखंड क्षेत्र के शिक्षक अपना टीका ले सकेंगे। इसी तरह से जीवका के कर्मी के लिए भी टीकाकरण की व्यवस्था की जा रही है। इन लोगों का जुड़ाव समाज के लोगों से रहता है इसलिए अगर इन लोगों का टीकाकरण हो जाएगा तो अन्य लोग भी टीका लेने के लिए आगे आएंगे ।इन लोगों के टीका लेने से समाज के लोगों में टीका के प्रति फैला भ्रम भी दूर होगा।
कोरोना की गाइडलाइन का पालन जरूरी:
यूनिसेफ एसएमसी प्रमोद कुमार झा ने बताया सभी सत्र स्थल पर कोराना की गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है। बिना मास्क के लोगों को एंट्री नहीं दी जा रही है और सामाजिक दूरी का पालन सभी लोगों को करना होगा। स्वास्थ्यकर्मी तो गाइडलाइन का पालन करते ही हैं लाभुकों को भी इसका पालन करने के लिए कहा गया है। साथ ही आम लोगों को भी जब तक कोरोना खत्म नहीं हो जाता या फिर सभी लोगों का टीकाकरण नहीं हो जाता तो गाइडलाइन का पालन करें ।घरों से बाहर निकलते वक्त मास्क लगाएं और भीड़भाड़ से बचें सामाजिक दूरी का पालन करते हुए 2 गज की दूरी एक दूसरे के बीच बनाए रखें।
टीका लेने वाले लोगों की प्रतिक्रिया
समाज के हर वर्ग से टीका लेने की की अपील:
शिक्षक विनोद ठाकुर ने बताया कोरोना महामारी के दूसरे चरण में कई शिक्षकों को जान गंवानी परी कोरोना महामारी से बचाव को लेकर एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है। इसलिए मैंने अपना टीकाकरण कराया ताकि मैं और मेरा परिवार कोरोना संक्रमण की चपेट में ना आए। इसलिए मैं शिक्षकों तथा समाज के हर वर्ग से अपील करना चाहूंगा कि आप कोरोना का टीका जरूर ले।
अपने परिवार के सुरक्षा के लिए लिए टीका:
गृहिणी कविता ठाकुर ने बताया मुझे हमेशा डर लगा रहता था कि मैं अगर संक्रमित हो गई तो मेरा पूरा परिवार मुझ से संक्रमित हो जाएगाम अब जब कोरोना का आ गया है तो मैंने सोचा टीका ले लूं ताकि मेरा परिवार कोरोना से सुरक्षित रहे।
टीका पूर्णता सुरक्षित डरने की नहीं है जरूरत:
जेडीयू महासचिव मो. तनवीर अहमद ने बताया मैंने टीका लिया या पूर्णता सुरक्षित है.संक्रमण से बचाव के लिए टीका बहुत जरूरी है इससे डरने की जरूरत नहीं है प्रथम डोज लेने के बाद दूसरा डोज जरूर लें।
कोविड महामारी से लड़ने का एकमात्र उपाय टीका ही है:
केदारनाथ पटना वाले ने बताया मैंने आज प्रथम डोज लिया कोरोना महामारी से बचने के लिए टीका बहुत जरूरी है। अगर कोरोना संक्रमण को खत्म करना है तो टीका जरूर लें यह सभी के लिए जरूरी है और यह पूर्णता सुरक्षित है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal