सिविल सर्जन ने टीका एक्सप्रेस के टीकाकरण स्थलो का लिया जायजा
मौलाना ने लोगों से टीकाकरण कराने की अपील की
सत्र स्थल पर उमड़ी लोगों की भीड़

मधुबनी जिले के 108 सत्र स्थलों पर लोगो का टीकाकरण किया गया । जिसमें 85 सत्र स्थल तथा 23 टीका एक्सप्रेस के माध्यम से टीकाकरण किया गया। शहरी क्षेत्र में टीका एक्सप्रेस शनिवार को राघोनगर भौआरा के मदरसा इस्लामिया में पहुंची। यहा कैंप लगाकर लोगों का टीकाकरण किया गया है। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपना टीकाकरण कराया। इसमें 18 प्लस एवं 45 प्लस उम्र के लोग शामिल थे। वही मस्जिद के लाउडस्पीकर के माध्यम से कई बार मौलानाओं द्वारा अपील कर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया गया। सिविल सर्जन के नेतृत्व में टीम सत्र स्थल पर पहुंची और टीकाकरण का जायजा लिया। सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया टीके के प्रति लोगों में काफी जागरूकता आई है। लोग बड़ी संख्या में पहुंचकर अपना टीका लगवा रहे हैं। यह जिले के लिए अच्छा संकेत है। आने वाले समय में जिले के सभी लोगों को टीके से आच्छादित किया जाएगा।
टीका सौ फीसदी प्रभावी, जरूर कराएं टीकाकरण
सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया जिले के सभी 30 वार्डों में टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए टीका एक्सप्रेस के माध्यम से टीकाकरण का काम जारी है। प्रतिदिन शहरी क्षेत्र के दो वार्डों में टीका एक्सप्रेस के माध्यम से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। टीका एक्सप्रेस के माध्यम से वार्डों के सार्वजनिक स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को टीकाकरण के लिए जागरूक करने के साथ ही उनका टीकाकरण भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने में कोरोना का टीका पूरी तरीके से सुरक्षित और सौ फीसदी प्रभावी है। जिन्होंने भी अभी कोरोना टीका की पहली डोज ले ली है वो सभी लोग निश्चित समय पर टीके की दूसरी डोज अवश्य ले लेंगे। कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद कोरोना संक्रमित होने की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है।
टीका पूर्णतः सुरक्षित कोई साइड इफेक्ट नहीं:
मस्जिद के मौलाना मोहम्मद अनीसउर रहमान ने बताया सोशल मीडिया के द्वारा लोगों मे गलत अफवाह फैलाई गई है कि कोरोना वैक्सीन लेने के बाद लोगों की दो-तीन साल के बाद मृत्यु हो जाती है या फिर इससे बच्चे पैदा करने की क्षमता नहीं रह जाती है उन्होंने बताया यह एक भ्रामक अफवाह है और इन बातों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।बताया इससे पहले पोलियो टीके के संदर्भ में भी इसी तरह की अफवाह फैलाई गई थी परंतु धीरे-धीरे लोगों में जागरूकता आई और लोगों ने अपने बच्चों को पोलियो के टीके लगवाए। कोरोना वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। इस महामारी से बचने के लिए एकमात्र उपाय टीका ही है । टीका लेने के बाद इस वायरस से लड़ने की क्षमता विकसित होगी। यह सरकार की अच्छी पहल है कि घर के पास ही टीके की व्यवस्था की गई है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा सत्र स्थल पर पहुंचकर जरूर अपना टीका लगावावें।
सत्र स्थल पर सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा, एसीएमओ डॉ एसएस झा, एनसीडीओ डॉ एस पी सिंह, केयर इंडिया के डीटीएल महेंद्र सिंह सोलंकी, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ आदर्श वर्गीज, गुलाब,आईसीटी आदर्श कुमार, चंचल कुमार सहित कई मौलाना उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal