आपसी तालमेल और आत्मविश्वास से ही सफलता संभव-राजेश कुमार जीत के लिए टीमभावना अपनाना आवश्यक डॉ चौरसिया राष्ट्र-निर्माण एवं सामाजिक सद्भाव की स्थापना में संगीत का योगदान सर्वाधिक है। कलाकार भाव के भूखे होते हैं, जो लोगों को आपस में जोड़ने का काम करते हैं।
सामूहिक सफलता हेतु। तालमेल एवं आत्मविश्वास का महत्व सर्वाधिक होता है। उक्त बातें भारत विकास परिषद् , विद्यापति शाखा,दरभंगा के के सचिव डॉ आर एन चौरसिया के नेतृत्व में 15 सदस्य टीम को राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता- 2019 के लिए प्रांत स्तरीय चयन प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जा रही टीम को हरी झंडी दिखाकर मुजफ्फरपुर विदा करते हुए परिषद् के प्रांतीय महासचिव राजेश कुमार ने कहा।उन्होंने कहा कि परिषद् की विद्यापति शाखा उत्साहवर्धक एवं अनुकरणीय कार्य कर रही है।
दरभंगा-परिषद् की विद्यापति शाखा के सचिव डॉ आर एन चौरसिया ने कहा कि किसी भी समूह को जीत के लिए टीम-भावना को अपनाना आवश्यक है।निरंतर मेहनत और अभ्यास से ही कलाकारी का स्तर दिनानुदिन बेहतर होता जाता है।इस टीम को तैयार करने में विश्वविद्यालय संगीत एवं नाट्य विभाग की पूर्व अध्यक्षा प्रो पुष्पम नारायण तथा एपैक्स फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ के के चौधरी का प्रशंसनीय योगदान रहा है। मुझे विश्वास है कि हमारी टीम बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर अभिभावक मिथिलेश कुमार कर्ण तथा पवन कुमार पोद्दार सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित थे। टीम में रचना ऋतु,शुभांगी झा,श्रेया झा,सिमरन कुमारी, नेहा कुमारी,साक्षी कुमारी, तथा स्नेहा झा कलाकार के रूप में तथा संजीत प्रियदर्शी एवं अनुज कुमार झा संगत कलाकार के रूप में शामिल हुए।इनके अतिरिक्त परिषद् के पूर्व अध्यक्ष डॉ भक्तिनाथ झा,कोषाध्यक्ष आनंद भूषण, सेवा संयोजक सुशील कुमार तथा कुमार शिवम आदि टीम में शामिल हुए भवदीय डॉ आर एन चौरसिया,सचिव,भारत विकास परिषद् , दरभंगा
विज्ञापन के लिए संपर्क करें , 9097031527