सी एम कॉलेज,दरभंगा में कोविशिल्ड वैक्सीन से टीकाकरण शिविर सफलतापूर्वक संपन्न
मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो मुश्ताक अहमद ने किया निरीक्षण,शिविर को बताया उत्साहवर्धक
डा बीबी शाही तथा प्रो विश्वनाथ झा ने लाल फीता काटकर टीकाकरण शिविर का किया उद्घाटन
शिविर में 18 से 45 के बीच 300 तथा 45 से ऊपर के 30 व्यक्तियों का हुआ टीकाकरण- डा चौरसिया
कोरोना वैश्विक महामारी, टीकाकरण ही है बचाव का सर्वोत्तम उपाय- प्रो मुश्ताक

टीकाकरण पूर्णतया सुरक्षित, वैक्सीनेटेड व्यक्ति कोरोना वायरस से होते हैं पूर्णतः सुरक्षित- डा बीबी शाही
कोरोना महामारी वैश्विक है, जिससे जन-धन की अत्यधिक क्षति हुई है। विशेष रूप से इसकी द्वितीय लहर ने बहुत अधिक तबाही मचाई है।कोविड-19 से बचने का टीकाकरण ही सर्वोत्तम उपाय है। साथ ही हमें कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करना होगा,तभी हम और हमारा समाज कोरोना से जीत पाएगा। उक्त बातें ल ना मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो मुश्ताक अहमद ने सी एम कॉलेज,दरभंगा में जिला प्रशासन की ओर से लगाए गए विशेष शिविर का निरीक्षण करते हुए कहा। कुलसचिव ने शिविर संचालन को उत्साहवर्धक बताते हुए जिला प्रशासन को धन्यवाद तथा सी एम कॉलेज को बधाई दिया।
भारतीय चिकित्सा परिषद् के दरभंगा इकाई के अध्यक्ष डा बी बी शाही तथा सी एम कॉलेज,दरभंगा के प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा ने संयुक्त रूप से लाल फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर डॉ शाही ने कहा कि टीकाकरण पूर्णतः सुरक्षित है। वैक्सीनेटेड व्यक्ति ही कोरोना से पूरी तरह सुरक्षित होते हैं। हमें अफवाहों पर ध्यान न देते हुए अपने को सुरक्षित करने के लिए यथाशीघ्र टीकाकरण करवाना चाहिए। प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा ने सभी व्यक्तियों से नियम का पालन करते हुए कोरोना टीकाकरण में अधिक से अधिक भाग लेने का आह्वान किया। साथ ही छात्र-छात्राओं से कहा कि वे समाज में टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करें।
महिला चिकित्सक डा अलका द्विवेदी ने समाज के सभी व्यक्तियों से उपलब्ध टीकाकरण शिविर का लाभ उठाने पर जोर देते हुए विशेष रूप से महिलाओं को टीकाकरण में अधिक से अधिक भाग लेने की अपील की।
इस अवसर पर महाविद्यालय के टीकाकरण शिविर के संयोजक डा आर एन चौरसिया ने बताया कि शिविर के दौरान विशेष रूप से शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मी तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा उनके संबंधियों के साथ ही समाज से आए अन्य सभी व्यक्तियों को बिना भेदभाव के टीकाकरण करवाया गया। उनके लिए महाविद्यालय की ओर से पेयजल,सैनिटाइजर तथा मास्क आदि के साथ ही ठहरने के लिए हवादार स्थान की व्यवस्था की गई। डा चौरसिया ने बताया कि आज के शिविर में 18 से ऊपर तथा 45 से नीचे अवस्था के 300 व्यक्तियों का तथा 45 से ऊपर के 30 व्यक्तियों सहित कुल 330 व्यक्तियों का कोविशिल्ड इंजेक्शन से टीकाकरण किया गया।
शिविर के दौरान काफी समय तक दरभंगा के सिविल सर्जन उपस्थित रहे,जबकि नर्स के रूप में प्रियंका कुमारी,श्वेता शारदा, राजिया उमर तथा कंप्यूटर सहायक गोपाल प्रसाद साह के साथ ही सी एम कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र के सहायक समन्वयक डा शिशिर कुमार झा, सहायक राजकुमार गणेशन व विजय कुमार पंडित ने सराहनीय सहायता की तथा महाविद्यालय की ओर से प्रधान सहायक विपिन कुमार सिंह, अंकित कुमार कामति तथा गिरधारी कुमार झा आदि छात्र-छात्राओं ने भरपूर सहयोग किया।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal