
दरभंगा मिथिला विकास संघ के तत्वाधान में शहर के सितायण सभागार में मिथिला के आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक दशा और दिशा विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया । बतौर उदघाटन कर्ता
राज्यसभा सांसद व राजद नेता मनोज झा ने कहा कि राजनीतिक रूप से मिथिला कमजोर रहा है

यही कारण है कि आज भी विकास से अछूता है। उन्होंने कहा कि सबो के प्रयास से ही मिथिला में रोजगार का निर्माण करना होगा। तभी मिथिला के पान-माखन, चर-चांचर इत्यादि को अपना पुराण पहचान फिर से मिल सकेगा। उन्होंने सामाजिक संगठनों से सभी दल के लोगो को जोड़कर निर्दलीय अभियान चलाने पर बल दिया । उन्होंने मिथिला के बिकास के लिये दलगत भावना से ऊपर उठकर काम करने का भरोसा दिलाया । प्रो विश्वनाथ झा के अध्यक्षता मे आयोजित संगोष्ठी का संचालन संघ के अध्यक्ष विप्लव कुमार चौधरी ने किया ।स्वागत भाषण उदय शंकर मिश्रा ने किया जबकि धन्यवादज्ञापन प्रेम कुमार बौआ ने किया बताओ मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं विधान पार्षद श्री संजय पासवान ने कहा कि मिथिला में स्मोकलेस इंडस्ट्री की स्थापना कर ना सिर्फ यहां की आर्थिक पिछड़ापन खत्म किया जा सकता है बल्कि मिथिला के प्राकृतिक वातावरण को अक्षुण्ण रखते हुए पलायन को भी रोका जा सकता है आने वाले समय में इस दिशा में सफलता मिलने की ओर इशारा भी किया अन्य बकतावो में राजद जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव , अनिल कुमार झा, पप्पू सिंह संघ के महासचिव सुजित कुमार आचार्यमुख्य रूप से थे जबकि कार्यक्रम की सफलता के लिए मुख्य रूप से राम बाबू चौपाल, बरुण झा, मृत्युंजय मृणाल , बिकास झा , चंद्रशेखर झा आदि प्रमुख थे।
दरभंगा news24live विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9097031527
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal