Breaking News
रिपोर्ट Ajit kumar singh, Raju singh

दरभंगा  मिथिला विकास संघ के तत्वाधान में शहर के सितायण सभागार में मिथिला के आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक दशा और दिशा विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया । बतौर उदघाटन कर्ता राज्यसभा सांसद व राजद नेता मनोज झा ने कहा कि राजनीतिक रूप से मिथिला कमजोर रहा है।

 

रिपोर्ट Ajit kumar singh, Raju singh

दरभंगा  मिथिला विकास संघ के तत्वाधान में शहर के सितायण सभागार में मिथिला के आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक दशा और दिशा विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया । बतौर उदघाटन कर्ता
राज्यसभा सांसद व राजद नेता मनोज झा ने कहा कि राजनीतिक रूप से मिथिला कमजोर रहा है

Add मेनका ज्वेलर्स बालूघाट नाका नंबर 2 के पीछे हमारे यहाँ उचित मूल्य पर शुद्ध सोने चांदी की जेवर प्राप्त करे प्रो जवाहर साह नोट हॉल मार्किंग जेवर के निर्माता एवम विक्रेता mo 7004536232

यही कारण है कि आज भी विकास से अछूता है। उन्होंने कहा कि सबो के प्रयास से ही मिथिला में रोजगार का निर्माण करना होगा। तभी मिथिला के पान-माखन, चर-चांचर इत्यादि को अपना पुराण पहचान फिर से मिल सकेगा। उन्होंने सामाजिक संगठनों से सभी दल के लोगो को जोड़कर निर्दलीय अभियान चलाने पर बल दिया । उन्होंने मिथिला के बिकास के लिये दलगत भावना से ऊपर उठकर काम करने का भरोसा दिलाया । प्रो विश्वनाथ झा के अध्यक्षता मे आयोजित संगोष्ठी का संचालन संघ के अध्यक्ष विप्लव कुमार चौधरी ने किया ।स्वागत भाषण उदय शंकर मिश्रा ने किया जबकि धन्यवादज्ञापन प्रेम कुमार बौआ ने किया बताओ मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं विधान पार्षद श्री संजय पासवान ने कहा कि मिथिला में स्मोकलेस इंडस्ट्री की स्थापना कर ना सिर्फ यहां की आर्थिक पिछड़ापन खत्म किया जा सकता है बल्कि मिथिला के प्राकृतिक वातावरण को अक्षुण्ण रखते हुए पलायन को भी रोका जा सकता है आने वाले समय में इस दिशा में सफलता मिलने की ओर इशारा भी किया अन्य बकतावो में राजद जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव , अनिल कुमार झा, पप्पू सिंह संघ के महासचिव सुजित कुमार आचार्यमुख्य रूप से थे जबकि कार्यक्रम की सफलता के लिए मुख्य रूप से राम बाबू चौपाल, बरुण झा, मृत्युंजय मृणाल , बिकास झा , चंद्रशेखर झा आदि प्रमुख थे।

दरभंगा news24live विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9097031527

Check Also

• आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान  • 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड 

🔊 Listen to this आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 …