21 टीकाकरण केंद्रों पर मिलेगा को-वैक्सीन
बिना पंजीकरण के भी लिया जा सकता है टीका

दरभंगा को-वैक्सीन टीका लेने वालों के लिए शुभ समाचार है 18 जून को दरभंगा जिले के 21 टीकाकरण केंद्रों पर कोवैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडल अस्पताल बेनीपुर एवं शहरी क्षेत्र के दो टीकाकरण केंद्र क्रमशः डीएमसीएच एवं एमसीएच पर कोवैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।
18 वर्ष से 45 वर्ष आयु वर्ग के वाले जिन लोगों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है उन्हें भी तथा जिन लोगों ने ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कराया है उन्हें भी टीका लगाया जाएगा। इसके लिए सभी 21 टीकाकरण केंद्रों पर सारी तैयारी की जा चुकी है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal