निर्मल कुमार डाक सेवक बेनीपुर उपडाकघर दरभंगा में कार्यरत हैं।जो दिनांक ०१-०५-२०२१ को डाक्टर से दिखलाने एवं जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि कोरोना पॉजिटिव हो जाने के कारण आक्सीजन लेवल
कम हो जाने से हालात बिगड़ने पर हैरिटेज हॉस्पिटल दोनार रोड, दरभंगा में भर्ती कराया गया और उनकी पत्नी लगभग १५ दिनों तक भर्ती रहने के दौरान हिम्मत एवं धैर्य के साथ पति की सेवा की । और हॉस्पिटल में भर्ती के दौरान स्वय फोन करके अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ, दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा के प्रमंडलीय मंत्री सह प्रदेश संगठन मंत्री राज किशोर सहनी जी को वस्तु स्थिति के बारे में जानकारी दी । और हॉस्पिटल में इलाज के दौरान अधिक खर्च हो जाने से अल्प वेतनभोगी डाक सेवक के पारिवारिक माली हालत को देखते हुए अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ, दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा के प्रमंडलीय मंत्री सह प्रदेश संगठन मंत्री राज किशोर सहनी ने जी डी एस कर्मियों से आर्थिक सहयोग करने के लिए अपील किया और कर्मियों ने आर्थिक सहयोग किया और स्वस्थ एवं कोरोना से जंग जीत कर घर बहेड़ी लौट आया । इसके लिए सभी साथियों को धन्यवाद देते हुए कहा है कि किसी प्रकार की दिक्कत महसूस हो तो डाक्टर से तुरंत दिखलाले और डाक्टर के देखरेख में रहे।और साथ ही साथ मास्क, सेनेटाइजर, का प्रयोग करने के साथ दो गज की दूरी बनाकर ही रहे। और वैक्सीन लेने के लिए भी सभी कर्मियों से अपील किया।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal