वाम दलों के देशव्यापी विरोध पखवाड़ा पर बढ़ते महंगाई के खिलाफ मोदी सरकार का पुतला फूंका : भाकपा माले
आवश्यक वस्तुओं व दवाओं के मूल्य को नियंत्रित करें सरकार :-बैद्यनाथ

दरभंगा वामदलों के अखिल भारतीय विरोध पखवाड़ा बढ़ते महंगाई के खिलाफ आज दरभंगा में जगह – जगह मोदी सरकार का पुतला भाकपा माले कार्यकर्ताओ ने फूंका और 30 जून तक गांव टोले तक जारी रखने का एलान किया। भाकपा माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि हमारी मांग है कि सरकार आवश्यक वस्तुओं व दवाओं के मूल्य को नियंत्रित करें और कोरोना लॉक डाउन की मार झेल रहे गरीबो को 7500 रु मासिक गुजारा भत्ता ,10 चावल – गेहुँ दाल तेल चाय ,चीनी, मसाले 6 माह तक दें । पेट्रोल डीजल के मूल्य बढ़ोत्तरी में अंतरराष्ट्रीय बाजार का हवाला दिया जाता रहा है लेकिन 2008 में जब कच्चा तेल का कीमत147 डॉलर बैरल थी तो हमारे देश मे 45 रु प्रति लीटर थी आज जब अंतरराष्ट्रीय कीमत 61 डॉलर प्रति बैरल है तो 100रु से अधिक हो गई है। मोदी सरकार जनता से अभूतपूर्व टैक्स 60 पैट्रोल और 54 % डीजल पर ले रही है जबकि यह कॉरपोरेट घरानों से लेकर जनता को राहत पहुँचा सकती थी लेकिन आत्मा तो कॉरपोरेट में ही बसती है इसलिए जनता को आवाज बुलंद करना होगा कि मोदी सरकार गद्दी छोड़ । दरभंगा टावर पर विरोध दिवस मनाया गया है और मोदी सरकार का पुतला फूंका इसका नेतृत्व भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य भूषण मंडल ,दिनेश मंडल ,सोनू यादव किया इस मौके पर नारा बुलंद किया गया खा गया राशन पी गया तेल देखो भाई मोदी का खेल ,महंगाई जो न रोके वो सरकार निकम्मी है जो सरकार निकम्मी हैवो सरकार बदलनी है । विरोध दिवस पर वहादुरपुर, सदर , हायाघाट सहित जिले में दर्जनों जगहों पर पुतला दहन मार्च निकाल कर किया गया है। यह अभियान 30 जून तक चलेगी।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal