Breaking News

बढ़ती महंगाई के खिलाफ बहादुरपुर प्रखण्ड में जगह- जगह भाकपा(माले) ने जलाया प्रधानमंत्री मोदी का पुतला।

बढ़ती महंगाई के खिलाफ बहादुरपुर प्रखण्ड में जगह- जगह भाकपा(माले) ने जलाया प्रधानमंत्री मोदी का पुतला।

बढ़ती महंगाई व छीनते रोजगार से त्राहिमाम हैं जनता लेकिन मोदी सरकार मस्त हैं- अभिषेक कुमार

बहादुरपुर भाकपा(माले) के जिला व्यापी आह्वान के तहत बहादुरपुर प्रखण्ड में जगह- जगह बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुतला दहन किया गया। देकुली गाछी से भाकपा(माले) जिला कमिटी सदस्य उमेश प्रसाद साह, लोकल सचिव बिलटू राम, अनिरुद्ध पासवान के नेतृत्व में पुतला दहन जुलूस निकाला गया। इस दौरान ” खा गया रोजगार, पी गया तेल, देखो भाई मोदी का खेल!” ” बहुत हुआ मंहगाई का मार, मोदी सरकार गद्दी छोड़” ” मंहगाई पर रोक लगाओ”आदि नारा लगा रहे थे। जुलूस पूरा देकुली गांव घूमते हुए कॉमरेड हरेराम पासवान चौक पर पहुंचकर प्रतिवाद सभा में तब्दील हो गया। बिलुट राम की अध्यक्षता में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये भाकपा(माले) राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि जहां आज लोग बढ़ती महंगाई व लगातार छिनते रोजगार से लोग त्राहिमाम हैं लेकिन मोदी सरकार अड़ानी- अम्बानी जैसे कॉरपोरेट के गोद में बैठ मस्त हैं। ऐसी नकारा सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने व सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए कमर कसना होगा। सभा को भाकपा(माले) जिला कमिटी सदस्य मो जमालुद्दीन, देवेंद्र कुमार , उमेश साह आदि ने भी सम्बोधित किया। सभा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला को जलाया गया और जमकर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया गया।
वहीं भाकपा(( माले) जिला कमिटी सदस्य हरि पासवान, निकेश मांझी, सिकन्दर राम, श्री मांझी के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया और उसमामथ-पँसिहा चौक पर प्रधानमंत्री मोदी का पुतला जलाया गया। पिरडी पंचायत के मठ छपरार पुल पर महेश दास, सज्जन दास, नीरस पासवान आदि के नेतृत्व में पुतला दहन किया गया। इसके साथ ही डरहार नहर से चट्टी चौक तक माले जिला स्थायी समिति सदस्य नंदलाल ठाकुर, जितेन्द्र राम, सविता कुमारी, प्रभु राम आदि के नेतृत्व में जुलूस निकाल कर मोदी सरकार का पुतला जलाकर बढ़ती महंगाई के खिलाफ आवाज बुलंद किया। तारालाही चौक पर विनोद सिंह, मो सफीकुल और मुंशी यादव के नेतृत्व में पुतला जलाया गया।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …