परिवार के मुखिया की कोरोना से हुए मौत के बाद मदद को पहुंचे जाप
*छह महीने का राशन सामग्री के रूप में चावल दाल आटा आलू प्याज सरसों तेल सहित अन्य खाद्य सामग्री पहुंचाएं और ₹10000 की आर्थिक मदद।

जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक दरभंगा द्वारा गौराबौराम विधानसभा,पलवा गांव के सीताराम कमती और उनके पुत्र शम्भू कमती की मौत कोरोना से 26 मई को हो गयी थी, कोरोना से हुई मौत के बाद परिवार की माली हालात दयनीय हो गई विधवा गीता देवी के ऊपर 2-2 बच्चों के भरण-पोषण का भार के कारण जिंदगी बोझ लगने लगी यह खबर समाचार पत्रों के माध्यम से जाप सुप्रीमो को पता चला जिसके बाद पप्पू यादव के निर्देश पर जन अधिकार पार्टी द्वारा मृतक के परिजनों को जीवन यापन के लिए 6 महिने का राशन सामग्री एवं तत्काल आर्थिक मदद के रूप में ₹10000 नगद मुहैया कराया गया। इस मौके पर युवा अध्यक्ष चुनमुन यादव ने कहा कि जन अधिकार पार्टी हर सहाय और वंचित लोगों के मदद के लिए खड़ी है खड़ी रहेगी जैसे ही हम लोगों को इस खबर के बारे में पता चला पार्टी सुप्रीमो के निर्देश के अनुसार मदद के लिए पहुंचे हैं आगे भी इस परिवार को जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद के लिए जन अधिकार पार्टी तैयार रहेगी।यंहा के स्थानिय मुखिया हो या और कोई जनप्रतिनिधि हो कोई भी इस परिवार के मदद को आगे नही आये हैं, इस मौके पर पार्टी की तरफ से मददगार के रूप में चंद्रकांत सिंह यादव-प्रदेश उपाध्यक्ष युवा परिषद अभिनेश्वर प्रसाद बिहारी,युवा परिषद प्रदेश उपाधयक्ष रमीज अली,दलित प्रकोष्ट जिला अध्यक्ष-महेश पासवान,जाप नेता-पिंटू खान,राजन पासवान उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal