Breaking News

दरभंगा 19 जून को दरभंगा में कहाँ कहाँ रहेगा टीका केंद्र जानिए कोविशिल्ड व को वैक्सीन के टीकाकरण केंद्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले तथा  ऑन द स्पॉट टीका केंद्र को

19 जून को दरभंगा में कहाँ कहाँ रहेगा टीका केंद्र
जानिए कोविशिल्ड व को वैक्सीन के टीकाकरण केंद्र
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले तथा  ऑन द स्पॉट टीका केंद्र को

दरभंगा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविशिल्ड टीका 68 टीकाकरण स्थलों पर  ऑन द स्पॉट  लगाया जाएगा, जहाँ ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होगी, जो निम्नलिखित है :-
अलीनगर प्रखण्ड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हरसिंहपुर एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मिल्की में 45 वर्ष से ऊपर एवं 18 वर्ष से ऊपर वाले को ऑन द स्पॉट यानी बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले को कोविशिल्ड का तथा आर.बी.एस.के टीम-ए द्वारा 45 वर्ष से ऊपर एवं 18 वर्ष से ऊपर के ऑन द स्पॉट यानी बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले को कोविशिल्ड का टीका लगाया जाएगा।
वहीं बहादुरपुर प्रखण्ड  के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बांकीपुर एवं उप स्वास्थ्य केंद्र श्रीराम पिपरा में 45 वर्ष से ऊपर के एवं 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को ऑन द स्पॉट यानी बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले को कोविशिल्ड का तथा आर.बी.एस.के की टीम-ए एवं टीम – बी द्वारा 45 वर्ष से ऊपर एवं 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को ऑन द स्पॉट यानी बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले कोकोविशिल्ड टीका लगाया जाएगा, बहेड़ी प्रखण्ड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हथौड़ी एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, निमैठी में 45 वर्ष से ऊपर के एवं 18 वर्ष से ऊपर वालों को  ऑन द स्पॉट यानी बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले को कोविशिल्ड का तथा आर.बी.एस.के टीम-ए एवं टीम – बी द्वारा 45 वर्ष से ऊपर एवं 18 वर्ष से ऊपर वाले लोगों को *ऑन द स्पॉट* यानी बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले को कोविशिल्ड का, *बेनीपुर प्रखण्ड* के , महिनामा, एच.डब्लू.सी. हावीबुआर में 45 वर्ष से ऊपर के एवं 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को*ऑन द स्पॉट* यानी बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले को कोविशिल्ड का तथा आर.बी.एस.के टीम-ए एवं टीम – बी द्वारा 45 वर्ष से ऊपर एवं 18 वर्ष से ऊपर के लोगों *ऑन द स्पॉट* यानी बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले को कोविशिल्ड का एवं बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल में 45 वर्ष से ऊपर के एवं 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को *ऑन द स्पॉट* यानी बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले को कोविशिल्ड का, *बिरौल प्रखण्ड* के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, देकुलीधाम एवं उप स्वास्थ्य केंद्र, भवानीपुर में 45 वर्ष से ऊपर के एवं 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को *ऑन द स्पॉट* यानी बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले को कोविशिल्ड का तथा आर.बी.एस.के टीम-ए एवं टीम – बी द्वारा 45 वर्ष से ऊपर एवं 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को *ऑन द स्पॉट* यानी बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले को कोविशिल्ड का *दरभंगा सदर प्रखण्ड* के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कंशी एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सोनकी में 45 वर्ष से ऊपर के एवं 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को *ऑन द स्पॉट* यानी बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले को कोविशिल्ड का तथा आर.बी.एस.के टीम-ए एवं टीम – बी द्वारा 45 वर्ष से ऊपर एवं 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोविशिल्ड का, *घनश्यामपुर प्रखण्ड* के उप स्वास्थ्य केंद्र, कमरौल एवं कोरथु में 45 वर्ष से ऊपर के एवं 18 वर्ष से ऊपर के लोगों *ऑन द स्पॉट* यानी बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले को कोविशिल्ड का तथा आर.बी.एस.के टीम- ए द्वारा 45 वर्ष से ऊपर एवं 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को *ऑन द स्पॉट* यानी बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले को कोविशिल्ड का, *गौड़ाबौराम प्रखण्ड* के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,आधारपुर एवं उप स्वास्थ्य केंद्र, उत्तरी कसरौर में 45 वर्ष से ऊपर के एवं 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को *ऑन द स्पॉट* यानी बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले को कोविशिल्ड का तथा आर.बी.एस.के टीम- ए द्वारा 45 वर्ष से ऊपर एवं 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को *ऑन द स्पॉट* यानी बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले को कोविशिल्ड का, *हनुमाननगर प्रखण्ड* के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोरो एवं पंचोभ में 45 वर्ष से ऊपर के एवं 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को *ऑन द स्पॉट* यानी बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले को कोविशिल्ड का, आर.बी.एस.के टीम- ए द्वारा 45 वर्ष से ऊपर एवं 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को*ऑन द स्पॉट* यानी बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले को कोविशिल्ड का, *हायाघाट प्रखण्ड* के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मझौलिया एवं उप स्वास्थ्य केंद्र, रसलपुर में 45 वर्ष से ऊपर के एवं 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को *ऑन द स्पॉट* यानी बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले को कोविशिल्ड का, आर.बी.एस.के टीम- ए एवं टीम- बी द्वारा 45 वर्ष से ऊपर एवं 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को *ऑन द स्पॉट* यानी बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले को कोविशिल्ड का, *जाले प्रखण्ड* के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कमतौल एवं उप स्वास्थ्य केंद्र, ब्रह्मपुर में 45 वर्ष से ऊपर के एवं 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को *ऑन द स्पॉट* यानी बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले को कोविशिल्ड का, आर.बी.एस.के टीम- ए एवं टीम- बी द्वारा 45 वर्ष से ऊपर एवं 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को *ऑन द स्पॉट* यानी बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले को कोविशिल्ड का, *कुशेश्वरस्थान (सतीघाट) में आर.बी.एस.के टीम – ए द्वारा 45 वर्ष से ऊपर एवं 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को *ऑन द स्पॉट* यानी बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले को*, * केवटी प्रखण्ड* के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, रैयाम एवं एच.एस.सी, मोहम्मदपुर में 45 वर्ष से ऊपर के एवं 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को*ऑन द स्पॉट* यानी बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले को कोविशिल्ड का, आर.बी.एस.के टीम- ए एवं टीम- बी द्वारा 45 वर्ष से ऊपर एवं 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को*ऑन द स्पॉट* यानी बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले को कोविशिल्ड का, *किरतपुर प्रखण्ड* के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जमालपुर में 45 वर्ष से ऊपर के एवं 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को *ऑन द स्पॉट* यानी बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले को कोविशिल्ड का एवं आर.बी.एस.के टीम- ए द्वारा 45 वर्ष से ऊपर एवं 18 वर्ष से ऊपर के लोगों ऑन द स्पॉट यानी बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले को कोविशिल्ड का,  कुशेश्वरस्थान प्रखण्ड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बुचौली, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कोला, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मधुबन एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सूघराईन में 45 वर्ष से ऊपर के एवं 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को  ऑन द स्पॉट यानी बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले को कोविशिल्ड का,  मनीगाछी प्रखण्ड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, नेहरा एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पठान कवई में 45 वर्ष से ऊपर के एवं 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को  ऑन द स्पॉट यानी बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले को कोविशिल्ड का, आर.बी.एस.के टीम- ए एवं टीम- बी द्वारा 45 वर्ष से ऊपर एवं 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को  ऑन द स्पॉट यानी बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले को, सिंहवाड़ा प्रखंड  के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलिगाव, एच.एस.सी बनौली 45 वर्ष ऊपर के एवं 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को ऑन द स्पॉट  यानी बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले को कोविशिल्ड का तथा आर.बी.एस.के टीम- ए एवं टीम-बी द्वारा 45 वर्ष से ऊपर एवं 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को  ऑन द स्पॉट  यानी बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले को कोविशिल्ड का,  तारडीह प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, खुरसो, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुताई, में 45 वर्ष ऊपर के एवं 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को  ऑन द स्पॉट यानी बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले को कोविशिल्ड का तथा आर.बी.एस.के टीम-ए द्वारा 45 वर्ष से ऊपर एवं 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को  ऑन द स्पॉट  यानी बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले को कोविशिल्ड का ऑन द स्पॉट  यानी बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले को टीकाकरण किया जाएगा।
उपरोक्त प्रखण्डों की 27 आरबीएसके की टीम एक्सप्रेस बनकर पंचायतों में जाएगी जिनके द्वारा 18 वर्ष से ऊपर वाले एवं 45 वर्ष से ऊपर वाले को  ऑन द स्पॉट यानी बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले को  कोविशिल्ड का टीका लगाया जाएगा। जबकि शेष 41 टीकाकरण केंद्रों पर भी एवं 18 वर्ष से ऊपर के एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों का  ऑन द स्पॉट  यानी बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले को  यानी बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले को कोविशिल्ड का टीका लगाया जाएगा। यानी इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी।
शहरी क्षेत्र में टीका एक्सप्रेस द्वारा वार्ड नंबर 4 के सुंदरपुर मध्य विद्यालय, वार्ड नं0 5 के मुकुंदी चौधरी उच्च विद्यालय, वार्ड नंबर 6 के मरतौल मध्य विद्यालय, वार्ड नंबर 7 के काबराघाट मध्य विद्यालय एवं वार्ड नं0 8 के सतिहारा मध्य विद्यालय में कोविशिल्ड का टीका 18 वर्ष से ऊपर वाले एवं 45 वर्ष से ऊपर वाले को  ऑन द स्पॉट यानी बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले को  यानी बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले कोलगाया जाएगा।
डीएमसीएच अवस्थित टीकाकरण केंद्र में  ऑनलाइन पंजीकरण कराने वाले 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले को   को वैक्सीन का दूसरा डोज  तथा 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों  कोविशिल्ड का पहला एवं दूसरा डोज का टीका    ऑन द स्पॉट यानी बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले को यानी बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले को लगाया जाएगा।
एमसीएच में  ऑनलाइन पंजीकरण कराने वाले 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले को  कोवैक्सीन का दूसरा डोज  तथा आयुर्वेदिक कॉलेज, टाउन हॉल, पुलिस हॉस्पिटल एवं एमएलए एकेडमी में  ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को कोविशिल्ड का टीका

लगाया जाएगा।
योजना भवन, समाहरणालय के टीकाकरण केंद्र में 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले को तथा 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों को  ऑन द स्पॉट यानी बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले को  यानी बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले को कोविशिल्ड का टीका दिया जाएगा।
19 जून को दरभंगा जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तथा डीएमसीएच एवं एमसीएच में  ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले को  कोवैक्सीन का दूसरा डोज  दिया जाएगा।
ऑन द स्पॉट का अर्थ है कि इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है।
18 वर्ष से अधिक उम्र वालों से तात्पर्य है 18 वर्ष से 45 वर्ष के आयु वर्ग के लोग।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …