Breaking News
Report ajit kumar singh , raju singh

 दरभंगा पुराना विश्वविद्यालय थाना (अतिथि निवास) परिसर में तिब्बती लहासा मार्केट का बिहार सरकार के खाद्य एवं उवर्कता मंत्री मदन सहनी ने फीता काटकर उदघाटन किया ।

दरभंगा पुराना विश्वविद्यालय थाना (अतिथि निवास) परिसर में तिब्बती लहासा मार्केट का बिहार सरकार के खाद्य एवं उवर्कता मंत्री मदन सहनी ने फीता काटकर उदघाटन किया ।

Report ajit kumar singh , raju singh

मौके पर अजीत कुमार चौधरी मीना झा पूर्व पार्षद नारद यादव पार्षद उपेंद्र कुमार पार्षद सुबोध विश्वकर्मा शंकर यादव प्रोपराइटर – तासी तंडूब भोटिया ने बेहतर क्वालिटी के साथ कीमत में भारी छूट सस्ती और टिकाऊ उलेन कपड़ो का संग्राह एक जगह उपलब्ध है जैसे ऊनी कपड़ों कंबल जैकेट बंडी टोपी मफलर बच्चों एवं बड़ों के लिए जूता एवं मोजे सहित अन्य कई उलन के वस्त्र उपलब्ध है । इस तरह के उलन वस्तु के बाजार दरभंगा शहर में पहली बार लगाया गया है इस अवसर पर खाद एवं उर्वरकता मंत्री मदन सैनी ने कहा कि दरभंगा में अच्छी क्वालिटी के साथ कम रेंज में दरभंगा में दरभंगा के लोगों के लिए अच्छा मार्केट मिला है दरभंगा से बाहर इस तरह के उलेन वस्त्र यहां के लोगो के लिए अच्छा बाजार है इसका लाभ जरूर लेना चाहिए । हमारे यहा से बच्चों महिलाओं एवं पुरुष सभी के लिए उनके वस्त्र सस्ते , गेले छोसांग भोटिया , कुशांग भोटिया , श्रृंग पैलसो भोटिया , सुजाता भोटिया , कर्मा डोमा भोटिया , रीता भोटिया , चिरिंग डोलमा भोटिया के अलावा बड़ी संख्या में शहर के लोगों ने उद्घाटन के अवसर पर भाग लिया एवं उलेन वस्त्रों की खरीदारी किया गया ।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …