Breaking News

Darbhanga कामेश्वरी प्रिया पूअर होम परिसर स्थित राजकीय नेत्रहीन उच्च विद्यालय में प्रहरी प्रतिनियुक्ति को लेकर आज सुबह सांसद नें एस. एस.पी को दिया निर्देश ।। सामाजिक सरोकार एवं दिव्यांगों की समस्या से सतत जुड़े रहें उज्ज्वल कुमार नें सांसद गोपालजी ठाकुर से प्रहरी प्रतिनियुक्ति को लेकर उनके आवास पर मुलाकात की और ज्ञापन दिया ।

 

Darbhanga कामेश्वरी प्रिया पूअर होम परिसर स्थित राजकीय नेत्रहीन उच्च विद्यालय में प्रहरी प्रतिनियुक्ति को लेकर आज सुबह सांसद नें एस. एस.पी को दिया निर्देश ।। सामाजिक सरोकार एवं दिव्यांगों की समस्या से सतत जुड़े रहें उज्ज्वल कुमार नें सांसद गोपालजी ठाकुर से प्रहरी प्रतिनियुक्ति को लेकर उनके आवास पर मुलाकात की और ज्ञापन दिया ।। सांसद श्री ठाकुर नें दिव्यांगों की समस्या पर त्वरित संज्ञान लेतें हुए एस.एस.पी को दूरभाष पर कहतें हुए दीपावली से पहलें हर हाल में प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया ।। आगे उज्ज्वल कुमार नें सांसद को ध्यानआकृष्ट करातें हुए कहा कि बिद्यालय एवं छात्रावास में अनावश्यक प्रवेश रहता हैं तथा दिव्यांग छात्र आपस में भी लड़ते हैं ।। जयादें संकट मुख्य द्वार से पशुओं एवं असामाजिक तत्वों का प्रवेश रहता हैं जिससे छात्र असुरक्षित एवं असहज महसूस करतें हैं तदर्थ 24 घंटे (दो शिफ्ट में) चार होमगार्ड प्रहरी की आवश्यकता पर बल दिया ।। सांसद गोपालजी ठाकुर नें उज्ज्वल कुमार की नेत्रहीन बिद्यालय में दो शिफ्टों में 4 प्रहरी की मांग को सही टहराते हुए आगे भी दिव्यांगों की समस्याओं के समाधान हेतु अपनी प्रतिबद्धता जतायी ।। सांसद को ज्ञापन देतें वक्त युवा भाजपा नेता बालेंदु झा एवं सत्तन झा भी मौजूद थें ।। बिदित हों कि इस मांग को लेकर राजकीय नेत्रहीन उच्च बिद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश किरण नें सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक रविशंकर तिवारी को पत्र दिया जिस पर श्री तिवारी नें त्वरित संज्ञान लेतें हुए अनुरोध पत्र जिलाधिकारी महोदय को दिया और जिलाधिकारी,दरभंगा नें भी एस.एस.पी को पत्र अग्रसारित किया ।। सूचनीय हैं कि पूर्व में भी नेत्रहीन बिद्यालय में प्रहरी की प्रतिनियुक्ति थी ।। इस आशय सांसद के पहल पर नेत्रहीन उच्च बिद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश किरण नें सांसद का आभार ब्यक्त करतें हुए एस.एस.पी दरभंगा से अपील की पूर्व वालें होमगार्ड ही हमें प्राथमिकता में दी जाय क्योंकि बच्चें उनसे जयादें घुले-मिलें थें ।।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …