दरभंगा से शहनवाज की रिपोर्ट… एक सुनहरा सपना तो हम सभी देखते हैं और इसको पूरा करने के लिये दिन रात मेहनत भी करते हैं लेकिन सपना उसका पूरा होता है जिनकी किस्मत साथ देती है या तो मेहनत रंग लाती है और ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है

वेस्टीज कंपनी की ओर से चमन रजा को रेनाॅल्ड क्यूड कार उन्हें गीफ्ट मे दिया गया जिसकी कीमत लगभग साढ़े चार लाख रुपया बताई गई है मधुबनी जिला के बिस्फी थाना क्षेत्र के बैंगरा गाँव निवासी चमन रजा पिता रजाउर्रहमान को कंपनी ने उनकी कार्यशैली से खुश होकर दिया वेस्टीज कंपनी मार्केटिंग कंपनी है जिसमें इन्होंने ने अपने कैरियर की। शुरुआत की। और मार्केटिंग ज्वाईन करने के बाद कंपनी मे तीन साल के अंदर ही स्टार बन गये वर्तमान मे इस कंपनी मे स्टार डायरेक्टर के पद पर मधुबनी जिला मे चमन रजा अपनी सेवा दे रहें हैं अभी इनके टीम मे बङी संख्या मे लोग काम कर रहें हैं चमन ने बताया की वर्ल्ड मे 6 ठा स्थान है इस कंपनी का 6 वें स्थान पर यह कंपनी है और मेन ब्रांच इस कंपनी का दिल्ली मे हैं मार्केटिंग कंपनी है यह कंपनी कई प्रोडक्ट बनाती है और बाजारों मे सेल करती है वेस्टीज मार्केटिंग प्राईवेट लिमिटेड के नाम से यह कंपनी को जाना जाता है यह एक मान्यता प्राप्त कंपनी है जो अपना प्रोडक्ट बाजारों मे बनाकर सेल करती है यह खास मौका पर इनाम मे चमन रजा को उनकी कंपनी की। ओर से कार मिलने के बाद सिंहवाङा प्रखण्ड क्षेत्र के धरमपुर गाँव से मोo हमराज अहमद , मोo गुफरान , हरिहरपुर पूर्वी पंचायत के सरपंच अब्दुल राजीक , आदि ने बैंगरा गाँव पहुंचकर बधाई दी चमन रजा ने स्टार डायरेक्टर बनने के बाद कंपनी के डायरेक्टर गौतम वालीया का शुक्रिया अदा किया बताते चले की। यह कंपनी आयुर्वेद की। दवाओं के अलावा ब्यूटी प्रोडक्ट सहित अन्य प्रोडक्ट बनाती है
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal