दरभंगा / ,हायाघाट ,जिला स्वास्थ्य समिति व लिंक वर्कर स्कीम निर्दोष की ओर से मल्हीपट्टी उतरी पंचायत के ग्राम कचहरी में सामान्य स्वास्थ्य व एचआईवी जाँच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आए सभी लोगों का स्वास्थ्य जाँच डॉ मनीष कमल ने किया,

वहीं मेडिकल लैब टेक्नीशियन अकील अहमद ने 159 लोगों का एचआईवी की जाँच किया। जाँच के बाद सभी लोगों को आवश्यक दवा दी गई। इस दौरान बिहार राज्य एड्स कन्ट्रोल सोसाइटी पटना से एम एन्ड ई पदाधिकारी यासीर इमाम ने शिविर का जायजा लिया और लोगों को एचआईवी एड्स के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी भी दी।
इस मौके पर मेडिकल लैब टेक्नीशियन अकील अहमद ने कहा कि वैसे लोग जो बाहर से कमा कर आते हैं और अगर उन्हें वजन कम होता है नियमित रूप से पेट खराब होता है कमजोरी होता है तो वह नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर एचआईवी की जाँच निशुल्क कराऐं।
इस अवसर पर मुखिया शैल देवी, परामर्शी प्रभात कुमार, जोनल पर्यवेक्षक अर्चना कुमारी, एएनएम महालक्ष्मी कुमारी, महिला पर्यवेक्षका मुन्नी कुमारी, आँगनबाड़ी सेविका साजरा खातुन, लिंक वर्कर शिवनंदन कुमार, पवन रेखा, संगीता कुमारी, बब्लू कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal