Breaking News

मधुबनी मॉस रेफ्यूज़ल क्षेत्रों में लोगों को कोरोना का टीका लगवाने के प्रति कर रहे हैं जागरूक ।

स्वास्थ्य विभाग के केयर के महिंद्र सिंह सोलंकी व स्वास्थ विभाग के मो. इस्मतुल्लाह गुलाब सामुदायिक बैठक कर, समुदाय में कोरोना टीकाकरण के महत्व पर कर रहे हैं चर्चा।

•लोगों में आई जागरूकता, टीका के प्रति जुट रही है भीड़

•मुस्लिम समुदाय, मस्जिदों के इमामों ,ओलेमाओं एवम् स्थानिय गणमान्य व्यक्तियों के साथ हो रही है लगातार नियमित बैठक

•मॉस रेफ्यूज़ल क्षेत्रों में लोगों को कोरोना का टीका लगवाने के प्रति कर रहे हैं जागरूक ।

मधुबनी कोरोना संक्रमण से उत्पन्न होनेवाले खतरों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग तथा सहयोगी संस्था की ओर से वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिससे शहरी क्षेत्र से ज्यादा असर अब ग्रामीण छेत्रों में दिखने लगा है। संक्रमण से बचाव के लिए लोग वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर अब वैक्सीन लगवाने में बढ़-चढ़कर भाग लेने लगे हैं। साथ ही स्वयं वैक्सीन लगाकर अन्य लोगों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करते हुए टीका लगाने का संदेश दे रहे हैं। जिले के अलग-अलग प्रखंड के अलग-अलग गांव में केयर इंडिया के डीटीएल महेंद्र सिंह सोलंकी व स्वास्थ्य विभाग के मो. इस्मतुल्लाह उर्फ गुलाब के द्वारा मुस्लिम एवम् दलित महादलित समुदाय के बीच सामुदायिक बैठक आयोजित कर कोरोना से बचाव तथा टीकाकरण के महत्व पर लगातार चर्चा किया जा है। सामुदायिक बैठक में छेत्र के जनप्रतिनिधियों ,उलेमाओं ,
मस्जिद के इमामों, गांव के बुद्धजीवियों , एवं ज़िम्मेदार लोगों के साथ बैठक की जाती है। बैठक में कोरोना टीकाकरण के फायदे एवम् लोगों के सवाल जवाब के बाद उनके अंदर फैली गलत फेहमियों को दूर करते हुए टीकाकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। तथा समाज में टीका लगवाने के लिए प्रेरित करते हुए अगले दिन वहां टीका कैम्प लगवाकर लोगों का टीकाकरण कराया जा रहा है महेंद्र सिंह सोलंकी एवं मो. गुलाब ने बताया कि भ्रांतियों को लेकर लोग कोरोना वायरस टीकाकरण स्थल पर नहीं पहुंच रहें थे या फिर आने में डर रहें थे उनके अंदर के डर को खत्म करने के लिए बैठक कर जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया की अब तक 2 दर्जन से अधिक गांव व शहरी क्षेत्रों में जाकर सामुदायिक बैठक की गई है जिस के प्रतिफल में लोगों में टीकाकरण के प्रति जागरूकता आई है और लोग टीका केंद्रों पर पहुंचकर बड़ी तादाद में अपना टीकाकरण करवा रहे हैं। उन्होंने बताया की सरकार तथा स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि कोई भी व्यक्ति कोरोना के टीका से वंचित नहीं रह सके।

लोगों में फैले भ्रांतियों को दूर करने की कोशिश:

सोलंकी और गुलाब ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर लोगों में तरह-तरह की भ्रांतियां फैली हुई है। जिसको दूर करने की लगातार कोशिश की जा रही है। इसको लेकर गांव-गांव में जाकर लोगों के साथ बैठक कर कोरोना टीकाकरण तथा वायरस से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है। साथ टीकाकरण स्थल पर आने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। टीकाकरण स्थल पर आते समय मास्क का उपयोग करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।

इन जगहों पर चलाया गया जागरुकता अभियान:

केयर इंडिया की डीटीएल महेंद्र सिंह सोलंकी तथा मो. गुलाब ने बताया अब तक 2 दर्जन से अधिक गांव में संपर्क कर सामुदायिक बैठक कर लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया गया है। गुलाब व सोलंकी द्वारा गणमान्य लोगों को ज़िला पदाधिकारी अमित कुमार मधुबनी एवं सिविल सर्जन मधुबनी डा. सुनील कुमार द्वारा निर्गत अपील भरा पत्र भी दिया जा रहा है जिससे लोगों में टीका के प्रति और यकीन बढ़ रहा है और ज़िम्मेदारी के साथ जागरूकता फैलाई जा रही है । जिसमे भौआरा के मदरसा फलाहुल मुस्लेमीन मदरसा इस्लामियां राघोनगर मदरसा इस्लाहुल मुस्लेमीन ईद गाह चौक, राघोनगर भवारा मधुबनी ,मदरसा अहमदिया बड़ा बाज़ार मोमिनटोला मधुबनी , लहरिया गंज मधुबनी ,बाबूबरही के छोराही गांव ,राजनगर के परिहारपुर मुस्लिम टोला गौस नगर , परसा,नसरुद्दीन टोल ,भगवान् पुर मदरसा , पंडौल प्रखंड के तारसराय, मुकर्रमपुर, सीमा ,सागर पुर आदि जगहों पर मस्जिदों के लाउड स्पीकर से लगातार टीका लगवाने की अपील की गई । नवादा मुसहरी, सीमा, पंडौल पूर्वी वार्ड नंबर 7, आदि जगहों पर भी जागरूक कर टीकाकरण कराया गया । सिमरी पंचायत के चांद टोला केंद्र पर भी मुस्लिम समुदाय के सभी लोगों ने टीका लिया स्थानीय लोगों द्वारा यहां पर फिर कैम्प लगाने की मांग पर दूसरे दिन भी यहां कैंप लगाया गया। सूरत गंज बाटा सभी जगहों पर सैंकड़ों लोगों ने टीका लिया इन सभी जगहों पर स्थानीय लोगों का बहुत सहयोग रहा। लोगों द्वारा यहाँ लगातार टीका कैम्प लगाने की मांग की गई । बताते चलें की पिछले 14 दिनों से लगातार मदरसा फलहुल मुस्लेमीन में कोरोना टीका कैम्प चल रहा है हज़ारों की संख्या में लोग टीका ले रहे हैं।

वायरस से घबराने की नहीं बल्कि साहस रखने की जरूरत:

बैठक में जानकारी दी जा रही है कि वायरस से लड़ने का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है इसलिए लो अपना टीकाकरण ज़रूर करवाएं। इस वायरससे घबराने की जरूरत नहीं बल्कि साहस रखने की जरूरत है। अपने आपको सुरक्षित रखें, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में ना जाएं। टीकाकरण सत्र पर कार्यरत एएनएम को कोविड-19 से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की जानकारी दी जा रही है। सत्र के दौरान मास्क,ग्लब्स का उपयोग करने का निर्देश दिया जा रहा है।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …