बिहार प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार दरभंगा पुलिस प्रशासन पर जमकर बरसे।
प्रदेश
अध्यक्ष कुमार ने कहा दरभंगा पुलिस प्रशासन और थानां अध्यक्ष जनताओ को अस्वाशन पर जिंदा रखे हैं।
दिन प्रतिदिन जिला अंतर्गत विभिन्न थाना मैं अहम घटनाएं घट रही है और पुलिस प्रशासन मौन है उपरोक्त संदर्भ में एसएसपी महोदय को विगत महीनों पूर्व लिखित आवेदन देकर कुशेश्वरस्थान थाना अंतर्गत के तमाम घटनाओं से अवगत कराते हुए मुख्य मुख्य जगह पर पुलिस चौकी का मांग किए थे लेकिन आज तक उसका कोई जवाब नहीं आया उसके बावजूद भी वर्तमान थाना अध्यक्ष गौतम कुमार के कार्यकाल में लगभग दर्जनों घटनाएं घटी जिसका कोई अता पता नहीं है थानाध्यक्ष संसाधन विहीन बात कह कर घटनाएं को टाल रहे कुशेश्वरस्थान विधानसभा अंतर्गत 2 महीना के अंदर गोलीकांड, बलात्कार, हत्या ,मडर, चोरी ,डकैती जैसे घटनाएं घटी उंसके बाबजूद भी पुलिस प्रशासन क्या कर रही है जब थाना के माध्यम से जनताओं को लाभ नहीं मिल रहा है तो कुशेश्वरस्थान में थाना क्यों है
2 दिन पूर्व कुशेश्वरस्थान थाना अंतर्गत झझरा में दिनदहाड़े गोली के बल पर अपराधियों ने पुलिश प्रशासन को चुनौती भरा घटना का अंजाम दिया है फिर भी प्रशाशन जनताओ के हित में निर्णय नही ले रहे हैं सतिघाट चौक झझरा चौक ओर दरभंगा समस्तीपुर जिला का बॉर्डर ठिठर चौक पर पुलिश चौकी रहता तो घटनाओं पर लगाम लगा रहता। पुनः दरभंगा एसएसपी महोदय से हाथ जोड़कर आग्रह करते हैं पूर्व में दिया हुआ आवेंदन पर गहन विचार करते हुए। पुलिस चौकी बनवाने का कृपा प्रदान करे इसके लिए कुशेश्वर स्थान का जनताओ आपका जीवन भर ऋणी रहेगे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal