Breaking News

बढ़ती महंगाई के खिलाफ सीपीआई ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला

बढ़ती महंगाई के खिलाफ सीपीआई ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला
दरभंगा सीपीआई ने राज्यव्यापी आवाह्न के तहत लहेरियासराय ऐकमी चौक पर पेट्रोल डीजल सहित आम सामानों के दाम में हुई बेतहाशा मूल्य वृद्धि के खिलाफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। वहीं पुतला दहन के उपरांत कार्यालय सचिव विश्वनाथ मिश्र की अध्यक्षता में हुई सभा को संबोधित करते हुए सीपीआई जिला कार्यकारिणी सदस्य व किसान सभा के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी ने कहा कि कोरोना काल में लोगों की कमाई घट गई है लेकिन आसमान छूती महंगाई से परेशान लोगों को राहत देने एवं उनके क्रय शक्ति को बढ़ाने के बजाय सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों को कच्चा तेल सस्ता होने और क्रूड की कीमत बढ़ने के बावजूद इसे नहीं घटाकर बल्कि बड़ी एक्साइज ड्यूटी, बैट को और बढ़ा दी। इससे सरकार की कमाई तो ज्यादा बढ़ी पर पेट्रोल डीजल के दाम रोज नई ऊंचाई छूते रहें। हालत यह है कि आज डीजल की कीमत प्रति लीटर लगभग ₹100 और पेट्रोल की कीमत ₹100 के पार कर गई है। वित्त वर्ष 2020-21 में 4.69 लाख करोड़ रुपये आयकर के रूप में तथा एक्साइज ड्यूटी व बैट के मध्य में 5.25 लाखों रुपए की कमाई कर सरकार ने अपनी आमदनी में 25 फ़ीसदी इजाफा की है। जबकि पहले वित्तीय वर्ष में 10.5 फीसदी बिक्री कम हुई है। इस प्रकार सरकार ने आम लोगों के जेब को कतरने का काम किया है। कारपोरेट घरानों के लाखों करोड़ों रुपए माफ करने वाली केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी में हुई मौतों में मृतक परिवार को चार लाख मुआवजा नहीं देने का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है जो घोर निंदनीय है। कोरोना महामारी प्रति सरकारी कितनी गंभीर और संवेदनशील है जो मुआवजा नहीं देने के फैसले से स्पष्ट हो जाता है। उन्होंने कोरोना में हुई मौतों के तमाम मृतक परिवारों को चार लाख मुआवजा देने की मांग की। खाद्य पदार्थों के मूल विधि में अप्रैल महीने में 5% आवश्यक वस्तु के मूल्य में 10 से 15% और विनिर्मित उत्पादों के मूल्य में 9.1% की वृद्धि हुई है। सरसों का 2013-14 में 78.77 लाख टन की तुलना में 2020-21 में 104.27 लाख टन का अधिक उत्पाद के बावजूद सरसों का तेल का कीमत 200 के पार पहुंच गया है। उस पर ऊपर से पेट्रोल मूल्य वृद्धि से आग में घी डालने का काम सरकार ने किया है।
वही हनुमाननगर अंचल सचिव आशुतोष मिश्र ने कहा कि सरकार किसानों का गेहूं समर्थन मूल्य पर नहीं खरीद रही है। बरसात आ जाने से किसानों का गेहूं भीग कर सड़ रहा है। सरकार को अविलंब सभी किसानों से एमएसपी दर पर गेहूं खरीद करनी चाहिए। जिससे कि धान की खेती में किसानों को मदद मिले।
मौके पर गौतम कांत चौधरी, हर्ष राजवर्धन सिंह, गुड्डूि यादव,अभिषेक आनन्द, रौशन कुमार पासवान ने सभा को संबोधित किया।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …