अर्जुन जी के नेतृत्व में गुदरी चौक पर जलजमाव की समस्या को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया ।
।धरना को संबोधित करते हुए दरभंगा जिला अध्यक्ष ने कहा कि गूंगी बहरी निगम को बार बार सूचना देने के बाद भी अभी तक हमारी मांगो पर कोई सकारात्मक पहल नही हो सका ।।गुलाम भारत मे हमलोग ज्यादा सम्पन हुआ करता थे ।आजाद भारत के 71 साल होने को है परंतु आज भी हमलोगो को जलजमाव जैसी समस्या के लिए लड़ना पड़ता है ये विन्रमा है निगम प्रशाशन का ।।मेयर साहिब अपने एसी चैम्बर में बैठकर हम गरीब लोगों के पैसो का बंदर बाट करने में लगी रहती है जनता के सरोकार से उन्हें कोई मतलब नही है । मैं दावे के साथ कहता हुँ निगम प्रशाशन के पास जल निकासी को लेकर कोई पॉलिसी नही है जिस कारण से आज लगभग निगम के 30 से 35 वार्ड जलजमाव की समस्या से ग्रसित है ।अगर आने वाले दिनों में जलप्रबंधन या जल निकासी के बारें में निगम उचित निर्णय नही लेती है तो चरणबद्ध आंदोलन कर निगम को घेरने का काम करेंगे ।।।मौके पर उपस्थित आंदोलनकारी हर्ष सुल्तानिया ने बताया कि पिछले 2 सालों से लगातार ज्ञापन के माध्यम से हमलोगों ने निगम प्रशाशन को लगातार सूचित करने का काम किया है परंतु निगम प्रशाशन हमारी एक नही सुनी ।आज हमलोग धरना के माध्यम से निगम प्रशासन को सचेतने का काम कर रहे है ।।
मौके पर सोनू जी ,नीरज जी ,अनीश जी ,रिक्की कापड़ी, लक्षमण जी ,ग्रीधारी जी ,पिंटू जी ललन जी ललित जी ,चुनचुन गोस्वामी ,चंदन जी , हर्ष जी कन्हैया जी ,गौरी जी ,अंकित गुप्ता उपस्थित थे ।।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal