रोजगार की मांग कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर बर्बर लाठीचार्ज और पुलिस दमन की कठोर निंदा करते हैं,नीतीश सरकार का तानाशाही रवैया उजागर हो गया-आइसा-इनौस
आइसा-इनौस ने धिक्कार दिवस मानते हुए मुख्यमंत्री का पुतला फूंका।

सरकार गिरफ्तार शिक्षक अभ्यर्थियों को बिना शर्त रिहा करें और वार्ता के लिए बुलाये
नीतीश सरकार अपने वायदे के अनुसार एसटीईटी-2019 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को बिना देरी किये नियुक्ति पत्र जारी करें
नियोजन इकाईयों को भंग कर,केंद्रीयकृत तरीके से हो शिक्षक बहाली
दरभंगा Stet अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज व गिरफ्तारी के विरोध में आज आइसा-इनौस के राज्यव्यापी धिक्कार दिवस के अवसर पर आज कॉमरेड भोगेन्द्र झा चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर आइसा जिला अध्यक्ष प्रिंस राज की अद्यक्षता में आयोजित सभा को सबोधित करते हुए आइसा-इनौस के नेताओ ने कहा कि अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन कर रहें शिक्षक अभ्यर्थियों पर बर्बर लाठीचार्ज और पुलिस दमन की कठोर निंदा करते है.ये पूरी तरह से नीतीश कुमार की तानाशाही रवैया है। इस कारवाई ने बेरोजगार नौजवानों के प्रति भाजपा-जदयू के घृणित चेहरे को उजागर कर दिया है.इसके खिलाफ कल पूरे बिहार में नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री का पुतला फूंक कर धिक्कार दिवस मनाया जायेगा.
हम सरकार से मांग करते है कि बिना शर्त गिरफ्तार नेताओं और शिक्षक अभ्यर्थियों को रिहा किया जाये तथा वार्ता के लिए बुलाया जाये.बिहार में प्राथमिक से लेकर माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 4 लाख से ज्यादा पद रिक्त है.सरकार को इन रिक्त पदों को इस नियुक्ति में शामिल कर सबको रोजगार देने में क्या दिक्कत हो रही है. उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार समझ रहे है कि इस बहाली को भी अभ्यर्थियों को आपस में लड़ाकर टाल देंगे तो इस गफ़लत में ना रहे.बिहार का बेरोजगार नौजवान अपने अधिकार के लिए आरपार की मूड में है. इसलिए सरकार अविलम्ब तमाम नियोजन इकाईयों को भंग कर केंद्रीयकृत बहाली करें .अपने वायदे के अनुसार सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी करें.अगर सरकार अपने वायदे से पीछे हटती है तो बड़े आंदोलनों को झेलने के लिए तैयार रहें।
इस अवसर पर आइसा राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी, इनौस राज्य सह सचिव गजेंद्र नारायण शर्मा, आइसा नेता मयंक कुमार, संदीप कुमार, चंदन आजाद, मोहम्मद सहाबुद्दीन, सिदार्थ राज, सन्नी कुमार, केशव चौधरी,आशुतोष कुमार,एहसान,आकिब नजर,वसीम अनवर आदि प्रमुख थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal