टीकाकरण महाअभियान 2 जुलाई को, जिले को आवंटित हुई 35 हजार डोज
ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन का होगा इंतजाम
मेगा कोविड जांच अभियान, 15 हजार जांच में संक्रमित एक

मधुबनी जिले मे 2 जुलाई को टीकाकरण महाअभियान की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है।अभियान के लिए जिले को 35 हजार डोज वैक्सीन आवंटित हुई है। विशेष टीकाकरण अभियान के तहत एक दिन में 35 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य है जिसके लिए 300 से अधिक सत्र स्थल बनाया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसके विश्वकर्मा के मुताबिक राज्य सरकार ने छह माह में छह करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। निर्धारित लक्ष्य की सफलता को लेकर प्रत्येक माह जिले में कम से कम दो लाख लोगों को टीकाकृत किया जाना है। इसी क्रम में जुलाई माह के पहले सप्ताह में मिशन एक लाख अभियान का आयोजन किया जाना है। जिसके लिए 2 जुलाई को 35 हजार लोगों को टीका कृत करने का लक्ष्य रखा गया है।इसकी सफलता को लेकर स्वास्थ्य अधिकारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये गये हैं। इसे लेकर चल रही तैयारियों की नियमित समीक्षा की जा रही है। साथ ही अभियान की सफलता को लेकर प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं।
अभियान के दौरान सत्र स्थलों में मामूली बदलाव संभव:
जिला प्रतिक्षण पदाधिकारी डॉ. एस के विश्वकर्मा के मुताबिक मिशन 33 हजार अभियान की अप्रत्याशित सफलता से कर्मियों का मनोबल बढ़ा है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के प्रति आम लोगों में उत्साह व्याप्त है। अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकताओं में शुमार है। बहरहाल अभियान की सफलता को लेकर सत्र संचालन से जुड़े मामलों की गहन समीक्षा का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है। ताकि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण संभव हो सके। इसके लिये पूर्व से चिह्नित सत्र स्थलों में मामूली बदलाव संभव है।
ऑन साइट रजिस्ट्रेशन का होगा इंतजाम:
अभियान की सफलता को लेकर चल रही तैयारियों के संबंध में डॉ विश्वकर्मा ने बताया कि सत्रों के चयन को लेकर संबंधित एमओआईसी व सीडीपीओ सहित संबंधित अन्य अधिकारियों के साथ नियमित समीक्षा की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी सत्रों पर लाभुकों के ऑन साइट रजिस्ट्रेशन का इंतजाम सुनिश्चित कराने की कवायद चल रही है। साथ ही डेटा इंट्री ऑपरेटर व सत्र प्रभारियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से जरूरी प्रशिक्षण व कोर्डिनेशन बैठक के आयोजन को लेकर विचार चल रहा है। ताकि संचालित विशेष टीकाकरण अभियान को पूरी तरह सफल बनाया जा सके।
मेगा कोविड जांच अभियान
जिले में 29 जुलाई को महा कोविड जांच अभियान चलाया गया| जिसमें 16,362 लोगों की जांच की गयी जिसमें एंटीजन किट से 15395, ट्रूनेट से 78, आरटीपीसीआर से 889 की जांच हुई जिसमें महज एक संक्रमित मिला।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal