Breaking News

पेट्रोल-डीजल ने लगाया शतक तो वहीं सरसों तेल मारी दोहरी शतक को लेकर जाप नेताओं ने सैकड़ों टम टम के साथ बैलगाड़ी पर मोटरसाइकिल ढोते हुऐ सड़कों पर नजर आए

जन अधिकार युवा परिषद् के दरभंगा इकाई के तत्वावधान में तथा जिला अध्यक्ष विश्वंभर यादव  के नेतृत्व जन अधिकार युवा परिषद् के राज्यव्यापी बैलगाड़ी- टम-टम मार्च स्थानीय विद्यापति चौक चौक से जिला मुख्यालय तक निकाला गया।
पेट्रोल-डीजल ने लगाया शतक तो वहीं सरसों तेल मारी दोहरा शतक को लेकर जाप नेताओं ने सैकड़ों टम टम के साथ बैलगाड़ी पर मोटरसाइकिल ढोता हुआ सड़कों पर नजर आया।

दरभंगा:- देश में जिस तरह से महंगाई चरम पर है और खास कर पेट्रोल-डीजल की कीमत शतक लगा चुके हैं ऐसे में आम आदमी से लेकर विपक्षी दलों का धैर्य भी जवाब दे चुका है. विपक्षी दलों के द्वारा लगातार इसके खिलाफ प्रदर्शन और सड़कों पर उतरना जारी है. विपक्षी दल सरकार के विरोध में सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं साथ ही केंद्र सरकार के मंत्रियों का पुतला भी फूंक रहे है.विपक्षी दलों के प्रदर्शन के बीच दरभंगा के सडको पर पप्पू यादव की जन अधिकार युवा परिषद् दरभंगा द्वारा पेट्रोल-डीजल को बढ़ती कीमतों और महंगाई के विरोध में अनोखा प्रदर्शन किया गया.
जाप कार्यकर्ताओं और जाप नेताओं ने केंद्र सरकार पर महंगाई को लेकर जमकर निशाना साधा और कहा कि पेट्रोल डीजल की कीमतें आज शतक बनाने के बाद भी लगातार आगे बढ़ रही हैं.

जाप नेता प्रो० गंगा प्रसाद यादव ने कहा कि 50 हजार की मोटर साइकिल में पेट्रोल नहीं है क्योंकि दाम इतने बढ़ गए है कि इन्हें खीचने के लिए बैलगाड़ी का सहारा लेना पड़ा है. जिला अध्यक्ष विश्वंभर ने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों को बढ़ा कर आम लोगों के साथ-साथ किसानों को भी परेशान किया है. पूरी दुनिया मे कच्चे तेलों के दाम कम है लेकिन अपने देश मे दाम शतक पार है. केंद्र को सरकार को जवाब देना होगा कि पेट्रोल डीजल के दामो को बेतहाशा क्यों बढ़ाया गया है.
वहीं पार्टी के प्रधान महासचिव चुनमुन यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों को बढ़ा कर आम लोगों के साथ-साथ किसानों को भी परेशान किया है. पूरी दुनिया मे कच्चे तेलों के दाम कम है लेकिन अपने देश मे दाम शतक पार है. केंद्र को सरकार को जवाब देना होगा कि पेट्रोल डीजल के दामो को बेतहाशा क्यों बढ़ाया गया है. बैलगाड़ी टम टम मार्च में प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन यादव, जिला उपाध्यक्ष चन्द्रकांत सिंह,पुतुन बिहारी, सुनील कुमार, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष पप्पू सरदार, संजय यादव, कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश सिंह राजपूत,राधे कृष्ण बिहारी, कुणाल पांडे, विकास मिश्रा, सत्यपाल चन्द्र,अमन गुप्ता,दीपक झा,रीतेश, अमित,मो०दिलशाद, संदीप पासवान,हरिओम, अंकित आनंद,मो०जाकीर,अफशर अली,मोनू सहित सैकड़ों लोग मार्च में शामिल हुए।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …