Breaking News

दरभंगा वामदल के देशव्यापी आवाहन पर आज जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन व पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित।

 

पेट्रोल व डीजल की बेतहाशा मूल्य वृद्धि वापस लो- वामदल

आवश्यक वस्तुओं व दवाओं के मूल्य को नियंत्रित करो- वामदल

वामदल के देशव्यापी आवाहन पर आज जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन व पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा सीपीआई-सीपीआई(एम)- भाकपा(माले)- एसयूसीआइसी के राष्ट्रव्यापी आवाहन पर 16 से 30 जून तक महगाई के खिलाफ राष्ट्रव्यापी पखवारा के अंतिम दिन आज विशाल जुलूस निकालकर मोदी सरकार का पुतला दहन किया गया। जुलुश रोटरी क्लब से निकल कर कमिश्नरी होते हुए लहेरियासराय टावर पर जाकर सभा मे तब्दील हो गया। जहाँ मोदी सरकार का पुतला दहन किया गया। मार्च का नेतृत्व सीपीआई जिला सचिव नारायण जी झा, सीपीएम जिला सचिव अविनाश ठाकुर उर्फ मंटू जी, भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, एसयूसीआइसी के सुरेंद्र दयाल सुमन कर रहे थे। वही सभा की अद्यक्षता भाकपा(माले) से अभिषेक कुमार, सीपीआई से राजू मिश्रा, सीपीएम से राम सागर पासवान ने किया।

सभा को संबोधित करते हुए वाम नेताओ ने कहा कि कोविड 19 वे लौकडौन के तबाही भरे दौर में जनता की क्रय शक्ति बढ़ाने की बजाय मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल व आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में लगातार बढ़ाकर उनके जीवन को और भी गहरे संकट में डाल दिया है। 2 मई 2021 को आये विधानसभा चुनाव परिणाम से लेकर अबतक इस सरकार ने कम से कम 21 बार पेट्रोलियम पदार्थों का दाम बढ़ाया है। वही सरसो तेल की कीमत प्रति लीटर 200 के पार कर रही है।

वाम नेताओ में कहा कि महगाई बढ़ने का एक दूसरा बड़ा कारण सत्ता के संरक्षण में आवश्यक वस्तुओं व दवाओं की जारी कालाबाजारी व जमाखोरी है। आज देश भयानक आर्थिक मंदी की दौर से गुजर रहा है। बेरोजगारी में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। लोगो की क्रय शक्ति बहुत कमजोर हो गई है। भूख का भूगोल लगातार विस्तृत होता जा रहा है। वही वाम नेताओ ने कहा कि लौकडौन की भयानक मार झेल रही आम जनता के लिए सरकार की घोषणाएं नाम मात्र की है।
वही वाम नेताओ ने सरकार से मांग किया कि इनकम टैक्स के दायरे से बाहर सभी परिवारों के लिये सरकार अगले 6 महीनों तक 250 रुपया प्रति रोज के हिसाब से प्रति परिआर 7500रुपया प्रति माह गुजारा भत्ता दो, प्रधान मंत्री मोदी द्वारा दीवाली तक सिर्फ 5 किलो गेंहू चावल की घोषणा सिर्फ भी बेहद अपर्याप्त है। सिर्फ चावल गेंहू से गुजारा कैसे संभव होगा, हमारी मांग है कि सरकार प्रति व्यक्ति प्रति महीना 10 किलो की दर से 6 महीना तक चावल गेंहू के अलावा डाल तेल चीनी मसाले आदि प्रदान करे।

जुलुश में सीपीआई से राजीव कुमार चौधरी, विशनाथ मिश्रा, सुधीर कुमार, सीपीएम से ललन चौधरी, श्याम भारती, दिलीप भगत, माले से नेयाज अहमद, नंदलाल ठाकुर,सदीक भारती, देवेन्द्र कुमार, साधना शर्मा, लक्ष्मी पासवान, प्रिंस राज, एसयूसीआइ से के चंदन मिश्रा के अलावा मोहम्मद कलाम, सब्बीर अहमद बेग, बरुन कुमार झा, राम धनी झा, सुबोध चौधरी, राम प्रीत राम, नरेंद्र मंडल, गुरु लाल महतो, लालन यादव, छात्र नेता हरि शंकर राम, शरद सिंह, डॉ राधे श्याम मंडल, लाल बच्चा दास, हरेश सिंह, पंकज चौधरी, मोहमद सबीद, रजबन देवी अशोक पासवान, पप्पू पासवान, अकबर राजा,भूषण मंडल, हरि पासवान, गजेंद्र नारायण शर्मा, विशनाथ पासवान, भोला पासवान, शनिचरी देवी, सबिता देवी, दिलीप कुमार मिश्रा अधिवक्ता, चंदन आजाद, मयंक कुमार यादव, संदीप कुमार, शीला देवी, दाना देवी, सहित सैकड़ो लोग शामिल थे।

 

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …