पटना लाठीतंत्र के बल पर चल रही है बिहार सरकार-आप

बीते दिनों पटना में STET शिक्षक अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज ने,एकबार फिर से बिहार को शर्मसार कर दिया है।यह बिहार का दुर्भाग्य है कि यहाँ के भावी शिक्षकों को सड़कों पर दौड़ा दौड़ा कर पिटे जाते हैं।अनुकंपा वाले मुख्यमंत्री की पुलिस, महिला अभ्यर्थियों को भी नहीं छोड़ती है,यहाँ तक गर्भवती महिलाओं को भी उसी तरह राजधानी के सड़को पर मारा जाता है।
इन शिक्षक अभ्यर्थियों की बस इतनी ही गलती थी कि वे शिक्षा मंत्री से भेंट कर अपनी बात कहना चाहते थे।बिहार में हर परीक्षा की तरह इसबार भी STET परीक्षा परिणाम भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है।मंत्री और मुख्यमंत्री छिपते चल रहे हैं। उक्त बातें बिहार आप के संगठन सचिव आशुतोष मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि क्या बिहार में मंत्री से मिलना कोई अपराध है? क्या बिहार सरकार लाठी के बल पर हजारों युवाओं के भविष्य को बेच देगी? आशुतोष ने कहा कि STET अभ्यर्थियों को मेरिट लिस्ट में जगह दिलाने के लिए पटना से सरकारी दलालों का फोन आ रहा है।इसके लिए मोटी रकम मांगी जा रही है।इसमें सबसे बड़ा सवाल यह है कि दलालों को अभ्यर्थियों के गोपनीय जानकारी कहाँ से प्राप्त हो रही है? आखिर यह डेटा कैसे लीक हुआ? इसका जवाब कौन देगा।इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार ने अपने एजेंट छोड़ रखा है ताकि उन्हें मोटा माल मिल सके।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मृणाल कु राज ने कहा कि आम आदमी पार्टी, बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों और युवाओं के साथ इस लड़ाई में खड़ी है। पार्टी इस घटना की घोर निंदा करती है और सरकार को आगाह करती है कि इस प्रकरण को जल्द सुलझाए वरना हमें भी शिक्षकों के साथ कदम से कदम मिला कर आंदोलन हेतु बाध्य होना पड़ेगा।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal