Breaking News

दरभंगा अल्लपट्टी थौक मछली विक्रेता संघ एवं सहनी समाज एवं पिछड़ा अति पिछड़ा लोग मंत्री मदन सहनी के द्वारा दिए गए इस्तीफे का समर्थन किये।

दरभंगा अललपट्टी वीआईपी रोड के मछली थौक विक्रेता संघ अध्यक्ष विनोद सहनी की अध्यक्षता में निषाद समाज के लोकप्रिय नेता समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी के द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्य के लिए मछली विक्रेता संघ ने कहा कि हम लोगों का समाज जीवनभर आभारी रहेगा। उनके द्वारा जो सच्चाई मीडिया के माध्यम से बताई गई है। वह ऐतिहासिक है जिसमें उन्होंने सरकार पर अफसरशाही की हावी होने की बात बताई है। उन्होंने कहा कि सरकार में विधायकों एवं मंत्रियों की नहीं चलती है। सिर्फ अफसरों की ही चलती है अफसर ही इस राज्य को चला रहे है। वैसे जनप्रतिनिधि लोगों को दरकिनार कर दिया गया है। जिनका जनता से हमेशा सरोकार रहा है। मैं जब जनता का काम नहीं कर सकता हूं तो मेरा इस पद पर बने रहना और राज्य योग की तरह सत्ता का उपयोग करना मेरे खून में नहीं है। मैं जनता के कार्य के लिए ही काम करता हूं इसीलिए इस पद पर बने रहना मेरे लिए उचित नहीं है वही दरभंगा थौक मछली विक्रेता संघ एवं सहनी समाज एवं पिछड़ा अति पिछड़ा लोग मंत्री मदन सहनी के द्वारा दिए गए इस्तीफे का समर्थन करते हुए कहा कि उनके समर्थन एवं आंदोलन करने के लिए हम लोग हमेशा तैयार रहेंगे इस कार्यक्रम में थौक मछली विक्रेता संघ के मनीष सहनी ,राजा सहनी ,सुरेश सहनी, मुन्ना सहनी ,कन्हाई सहनी, कृष्णा सहनी, मुकेश सहनी ,गणेश सहनी, सीताराम सहनी ,बबलू , सहनी ,सुरेंद्र सहनी , चंदन सहनी इत्यादि लोग मौजूद थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …