
Darbhabga 24-10 -2019 को मोहल्ले वासियों एवं पुष्प प्रेमियों के द्वारा एक नई पहल करते हुए स्थानीय मारवाड़ी हाई स्कूल के प्रांगण में जंगल हटाकर अशोक के पेड लगवाए गए है।
उपरोक्त अवसर पर सम्मानीय नगर विधायक ,विधानसभा प्राक्कलन समिति के सभापति एवं स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष श्री संजय सरावगी ने इस नई पहल की भूरी भूरी प्रशंसा की साथ ही कहा इसी प्रकार हर जगह स्थानीय लोगों को पहल करनी चाहिए।

ताकि आस पड़ोस की जगह को सुंदर बनाया जा सके साथ ही पर्यावरण प्रदूषण को भी रोका जा सकेगा ।सरकार की ओर से इस ओर काफी ध्यान दिया जा रहा है ,जगह-जगह पौधारोपण करवाया जा रहा है किंतु पौधारोपण के साथ-साथ उसकी सुरक्षा एवं देखभाल भी आवश्यक है। पौधारोपण के कार्यक्रम में हमारा हमेशा भरपूर सहयोग रहेगा ।
उपरोक्त अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक बिनोद कुमार पंसारी में कहा कि बदलते मौसम के मिजाज एवं पर्यावरण प्रदूषण की चिंता से हम सभी वाकिफ हैं, आज पुरा विश्व इसे दूर करने के लिए प्रयासरत है। सरकार की ओर से भी इस दिशा में कई प्रयास हो रहे हैं किंतु हमारा भी धर्म है कि आगे बढ़कर अपने आस पड़ोस के क्षेत्र को सुंदर एवं प्रदूषण मुक्त बनावे।हमारा यह सौभाग्य है की हमारे बीच शहर मे इतना विशाल स्कूल ( मारवाड़ी हाई स्कूल) का प्रऻन्गण है जो आज दुरावस्था में है, जिसमें हम सभी अपने प्रयास से परिवर्तन ला सकते हैं ,उसे हरा भरा बना सकते हैं ।बच्चों को तो सुरक्षा मिलेगी ही हमें भी शुद्ध वातावरण मिलेगा , पर्यावरण की सुरक्षा हो सकेगी और जल संकट दूर करने में सहायक होगा। शहर के बीच में सभी ओर कई स्कूलों के पास बड़े-बड़े प्रांगण है जिसमें पौधारोपण की आवश्यकता है विधायक जी से उन्होंने अनुरोध किया कि सभी जगहों पर पौधारोपण के लिए प्रयास होना चाहिए । उन्होंने अपने सभी सहकर्मी मीडिया पर्सन एवं स्कूल के प्रति आभार व्यक्त किया।
वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी श्री नवीन सिन्हा का उपरोक्त अवसर पर चादर पाग एवं माला फहनाकर सम्मानित किया गया। उनके द्वारा हरिबोल पोखर के सुंदरीकरण ,रखरखाव करवाने एवं अन्य सामाजिक सरोकार के कार्य में सतत प्रयत्नशील रहने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उपरोक्त अवसर पर श्री नवीन सिन्हा जी ने कहा की स्कूल प्रांगण को हरा भरा बनाने के लिए हमेशा तैयार हैं न सिर्फ स्कूल बल्कि नगर निगम परिसर, राजेंद्र भवन परिसर ,मूसासाह स्कूल एवं मारवाड़ी स्कूल सभी क्षेत्रों को हरा भरा बनाकर क्षेत्र का कायाकल्प कर सकते हैं इस ओर भी हमें ध्यान देना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि सिर्फ सरकार के भरोसे नहीं रह कर हम लोग अपने प्रयास से भी स्कूल प्रांगण में मिट्टी भराई एवं अन्य काम कर सकते हैं।इस पर विधायक जी ने कहा कि समाज के लोग जितनी गाड़ी मिट्टी भरवागें उतनी गाड़ी मिट्टी स्कूल मैनेजमेंट की ओर से भी भरवाई जाएगी ।
स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य सचिव विजय कुमार बैरोलिया ने कहा की स्कूल में और भी कई समस्याएं हैं जिसमें अगर समाज के लोग सहयोग करें तो उसे दूर किया जा सकता है, जिसके लिए प्रबुद्ध लोगों ने कहा कि आप आगे बढ़े हम लोग आपके साथ हैं।
स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर भुनेश्वर प्रसाद ने अपनी कई समस्याएं रखी तथा धन्यवाद ज्ञापन किया। एनसीसी के इंचार्ज डॉ मुकेश कुमार सिंह ने आश्वासन दिया की एनसीसी के बच्चों के द्वारा पौधों की देखभाल करेंगे। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई तत्पश्चात पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमे सभी गणमान्य लोगों ने तथा स्कूल के एनसीसी के बच्चों ने पौधारोपण किया इस कार्यक्रम के आयोजन में श्याम सुंदर तालुका ,राजेश बोरा, राजेश श्रीवास्तव, अनिल पंसारी ,युगल किशोर सर्राफ, विजय सर्राफ, सुरेंद्र जैन ,संजय झुनझुनवाला, विरेश सिन्हा ,प्रमोद पंसारी, आत्म सराफ, आदि ने आर्थिक एवं शारीरिक रूप से सहयोग प्रदान किया। नवीन सिन्हा ने भी आगे बढ़कर साफ सफाई में सहयोग प्रदान किया कार्यक्रम को सफल बनाने में पवन सुरेका, अजय पासवान ,मित्र नाथ मिश्रा, अशोक केजरीवाल, नीलम पंसारी, अध्यक्ष मारवाड़ी महिला मंच ,मनीषा पंसारी, सोनू जैन, पिंकी श्रीवास्तव, स्कूल के प्राध्यापक गण ,एनसीसी के बच्चों एवं अन्य विद्यार्थियों ने सहयोग किया।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal