दरभंगा 24 .10.2019
भराठी, कंसि सिमरी, सिंहवाड़ा उपडाकघर का प्रमंडलीय मंत्री राज किशोर सहनी के साथ कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, सहायक कोषाध्यक्ष अगम प्रसाद, संगठन मंत्री सुनील कुमार, कार्यकारिणी समिति सदस्य मिथिलेश यादव ने भी दौरा कर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ दरभंगा प्रमण्डल,

दरभंगा का दिनांक 10- 11- 2019 को होने वाले पांचवां द्विवार्षिक अधिवेशन के बारे मे ग्रामीण डाक सेवको को जानकारी देते हुए प्रमंडलीय मंत्री राज किशोर सहनी ने कहा कि बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर अपने प्रिय नेता काँमरेड मथुरा सिंह प्रांतीय सचिव के साथ काँमरेड अर्जुन कुमार शर्मा प्रांतीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ बिहार परिमंडल, पटना सभा को सम्बोधित करेंगे। मौके पर अभिराम मिश्रा, रंजीत साह,विमलेश झा, नंद किशोर यादव, दिलीप कुमार, आलोक कुमार, मुजाइउद्दीन आदि मौजूद थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal