Breaking News

सहायक अभियंता की नियुक्ति स्वागत योग्य,खाली पड़े पदो को अविलंब भरा जाय:बेसा

सहायक अभियंता की नियुक्ति स्वागत योग्य,खाली पड़े पदो को अविलंब भरा जाय:बेसा

बिहार अभियन्त्रण सेवा संघ के महासचिव डा सुनील कुमार चौथरी ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक अभियंता के 1246 पदो पर नियुक्ति हेतु रिजल्ट जारी किए जाने पर प्रतिक्रया देते हुए इसे स्वागत योग्य कदम बताया है।परन्तु उन्होने राज्य मे चल रही सरकारी योजनाओ के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए इसे नाकाफी बताया है।डा चौधरी ने आगे बताया इस नियुक्ति से पहले बिहार के सारे अभियन्त्रण विभागो मे सहायक अभियंता के 70प्रतिशत से अधिक पद रिक्त थे।1246 अभियंताओ की नियुक्ति के बाद भी सहायक अभियंता के 43 प्रतिशत से अधिक पद रिक्त है।जबकि योजनाओ के आकार मे कई गुणा वृद्धि हुई है।ऐसे मे सरकार यह स्पष्ट करने मे असफल रही है कि 30 प्रतिशत से कम अभियंताओ से विकास योजनाओ की 100 प्रतिशत राशि कैसे खर्च कर पा रही है।इतने कम संख्या मे अभियंताओ से विकास योजनाओ का शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण ससमय निर्माण,प्रबंधन एवं अनुरक्षण करवाना तकनीकी श्रम बल का शोषण है।डॉक्टर चौधरी ने कहा कि जहा एक ओर प्रति वर्ष हजारो अभियंता अभियन्त्रण की डिग्री प्राप्त कर बेरोजगारी का दंश झेल रहे है,वही दूसरी ओर सात साल बाद केवल 1246 अभियंता की नियुक्ति आश्चर्यजनक एवं निराशाजनक है।पूरे राज्य से बेरोजगार अभियंताओ मे भारी आक्रोश की खबरे आ रही है।ऐसे मे बिहार अभियन्त्रण सेवा संघ मांग करता है कि योजनाओ के ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण निष्पादन हेतु सहायक अभियंता के खाली पडे पदो को अविलंब भरा जाय,योजना आकार को देखते हुए सहायक अभियंता के पदो की संख्या तिगुनी की जाय एवं प्रति वर्ष बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से सहायक अभियंता के खाली पड़े पदो को भरा जाय। डा चौधरी ने सरकार से नव नियुक्त अभियंताओ के पदस्थापन की प्रक्रिया को अविलंब पूर्ण करने की मांग की ताकि वर्तमान मे सहायक अभियंताओ पर कार्य बोझ को कम किया जा सके एवं योजनाओ को गति प्रदान कर बिहार के विकास को रफ्तार दी जा सके।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …