Breaking News

दरभंगा करकौली नदी में तैरती हुई लाश को एनडीआरएफ की टीम ने किया बरामद

 

नदी में तैरती हुई लाश को एनडीआरएफ की टीम ने किया बरामद

दरभंगा जिला के मब्बी थाना क्षेत्र अंतर्गत शिशो पश्चिमी पंचायत के केतका गांव में करेह अधवारा नदी में 19 वर्षीय राजेश सहनी पिता विजय सहनी के पुत्र जो कि नदी में डूब गया था। जिसको लेकर कल एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर काफी खोजबीन की लेकिन लाश बरामद नहीं हो पाया। वही आज 24 घंटे के बाद नदी में दहलाता हुआ लाश को एनडीआरएफ की टीम ने करकौली गांव स्थित नदी से निकाला एवं लाश उनके परिजन को सौंपा लाश मिलते ही केतुका गांव में शोक की लहर मच गई। वहीं लोगों का जनसैलाब भीड़ उमड़ पड़ा शव को देखने को लेकर शिशो नदी में लाश दहलाते हुए किसी एक व्यक्ति को नजर पड़ा। लोगों ने शिशो एवं करकौली गांव तक नदी किनारे दौड़ते रहे। वही लाश दहलाता हुआ 4 किलोमीटर दूर तक जा पहुंचा तब जाकर ग्रमीणों के द्वारा इसकी सूचना मब्बी थाना को भी दी गई सूचना पाते ही मनीष कुमार थाना अध्यक्ष दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे वही एनडीआरएफ की टीम ने वहा पहुंचकर बीच नदी से लाश को निकालकर परिजन को सौंप दिया। नदी किनारे लाश को देखने के लिए लोग दौड़ रहे थे। लेकिन किसी को साहस नहीं हुई लाश को नदी में जाकर निकालने की।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …