दीपावली की। शाम दरभंगा मे जला दीप शहीदों के नाम
दरभंगा से मीर शहनवाज की। रिपोर्ट
रविवार को दरभंगा जिला मे हायाघाट के विशनपुर गाँव में यहाँ के युवाओं के द्वारा एक अनोखी पहल की शुरुआत की
। गई रविवार को दिपावली के शुभ अवसर पर सभी ग्रामवासियों ने प्लास्टिक मुक्त गांव बनाने का संकल्प लिया , साथ ही गांव के सभी दुकानदारों को पॉलिथीन नहीं बेचने की सख्त हिदायत दी गई ।युवाओं ने दुकानदारों को बताया की पॉलिथीन बेचते हुए पकडे़ जाने पर 1100 रु० का जुर्माना भरना पड़ेग। आप पर प्रशासनिक कारवाई भी होगी और परेशानी भी इस लिए साफ और स्वच्छ रखें युवाओं के द्वारा “स्वच्छ विशनपुर स्वस्थ विशनपुर” के नारों के साथ पूरे गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया। युवा शक्ति बिशनपुर के द्वारा दिवाली के शाम में एक दिया शहीदों के नाम जलाने का कार्यक्रम रखा गया पुरुषोत्तम चौधरी ने कहा ऐसे धार्मिक अवसरों पर इस तरह के कार्यक्रम से लोगों में जागृति बढ़ती है। नीतीश चौधरी ने कहा ऐसे कार्यक्रम के साथ दिवाली सेलिब्रेट कर खुशी होती है। इस कार्यक्रम में कृष्णा चौधरी, केशव चौधरी,जेश चौधरी, आशीर्वाद चौधरी, आदित्य चौधरी, रिटायर आर्मी टुनटुन चौधरी, संजीत चौधरी, राजू चौधरी, प्रकाश चौधरी, शुभम चौधरी रघुनंदन अजीत विनीत धीरज आदि ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।