आइसा ने मिथिला विश्वविद्यालय से जुड़ी समस्या को लेकर विधायक-सांसद को सौपा ज्ञापन।

दूरस्थ शिक्षा निदेशालय, लॉ की पढ़ाई, कुलपति व कुलसचिव की मनमानिपन व मिथिलांनचल में केंद्रीय विश्वविद्यालय का मुद्दा शामिल।
इन तमाम सवालों पर 26 जुलाई से शुरू होगा अनिश्चितकालीन अनशन।
दरभंगा दूरस्थ शिक्षा निदेशालय को पुनः चालू करने, अन्यथा नालंदा खुला विश्वविद्यालय के तर्ज पर उत्तर बिहार के लिये खुला विश्वविद्यालय की स्थापना करने, पूरे बिहार में लॉ की पढ़ाई शुरू करवाने तथा सीएम लॉ कॉलेज को पूर्ण दर्जा दिलवाने, वर्तमान कुलसचिव की मनमानी व उनके द्वारा पूर्व में किये गए भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय कमिटी से जांच करवाने, दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में बहाल फर्जी कुलसचिव की बर्खास्तगी करने, मिथिलांचल में केंद्रीय विवि की स्थापना से संबंधित मांग पत्र आइसा की ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा मिथिलांचल के सभी माननीय विधायक को मिलकर, वाट्सएप्प के माध्यम से, ईमेल के माध्यम से सौपा गया। साथ ही साथ भाकपा(माले) के 12 विधायक को भी उक्त मांग को विधानसभा के अंदर उठाने की अपील की गई।
दूरस्थ शिक्षा निदेशालय व मिथिलांचल में केंद्रीय विवि की स्थापना के मांग पत्र को मिथिला विवि अंतर्गत पड़ने वाले सांसदों को भेजा गया।
आइसा जिला अध्यक्ष प्रिंस राज ने बताया कि पिछले दिनों आइसा के द्वारा विवि स्तर पर प्रदर्शन कर कुलपति के अनुपस्थिति में मांगपत्र सौपा था तथा कुलपति से बात कराने की आग्रह की थी लेकिन न तो विवि प्रशासन मांगपत्र पर करवाई की और न ही वार्ता का समय दिया गया । दिन प्रतिदिन छात्र-छात्राओं की समस्या बढ़ती ही जा रहा है। ऐसे स्थिति में आइसा की ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय इकाई ने 26 जून से अनिश्चितकालीन अनशन करने का निर्णय लिया है। जिसकी सूचना महामहिम कुलाधिपति महोदय, माननीय शिक्षा मंत्री बिहार व ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति को भी ईमेल के माध्यम से भेज दी गई है।
ज्ञापन देने वाले में आइसा राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी, आइसा जिला सचिव विशाल कुमार माझी, आइसा जिला अध्यक्ष प्रिंस राज, कार्यकारी जिला सचिव मयंक कुमार यादव, राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य संदीप कुमार, जिला सह सचिव राजू कर्ण शामिल थे।
वही समस्तीपुर में आइसा जिला सचिव सुनील कुमार, जिला अध्यक्ष लोकेश कुमार के नेतृत्व में स्थानीय विधायक व सांसद को मांग पत्र सौंपा गया।
बेगूसराय में आइसा जिला अध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal