
सफल होने वाले बच्चे को किया गया सम्मानित
दरभंगा से शहनवाज की। रिपोर्ट कमतौल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत विशवम्भरपुर (सिरहुल्ली) गाँव मे लगातार पिछले कई वर्षों से माँ काली की। पूजा होती है यहाँ कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन होता है जिसमें यहाँ के ग्रामीणों की। भागीदारी देखने को मिलती है।

इसी क्रम मे बाल सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमे बच्चों ने अपनी कला को पेश किया पूजा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता टेकटार पंचायत के पूर्व मुखिया श्रवण चौधरी ने किया कार्यक्रम में चित्रकला नृत्य संगीत आदि की। प्रस्तुति बच्चों ने दी मुख्य अतिथि और जज पूर्व मुखिया सरवन चौधरी थे कार्यक्रम का संचालन दिलीप चौधरी एवं टुन टुन मिश्रा ने किया मौका पर सीरीज मुंबई के निर्देशक दिनानाथ ठाकुर , नवयुवक संघ निकासी के एंकर राहुल झा आदि की। मौजूदगी देखने को मिली कार्यक्रम में कुल 52 बच्चों ने भाग लिया जिसमें सफल होने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम मे प्रस्तुति देने वाले बच्चे की उम्र सीमा 12 वर्ष तक थी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता भी दो चरणों में आयोजित की। गई कार्यक्रम प्रभारी के रूप में राजन मिश्रा को नियुक्त किया गया था कार्यक्रम मे शामिल होने वाले बच्चों को शिल्ड मेडल कलम आदि देकर सम्मानित किया गया अनिता कुमारी , सुजीत कुमार , फूल कुमार आदि बच्चों को सफलता मिली।
दरभंगा news24live ajit kumar singh
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal