अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा का 5 वां द्विवार्षिक अधिवेशन दिनांक 10 नवम्बर 2019 को दरभंगा प्रधान डाकघर दरभंगा के परिसर में पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार होने वाले अधिवेशन को सफल बनाने के लिए

प्रमंडलीय मंत्री राज किशोर सहनी के नेतृत्व में कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, सहायक कोषाध्यक्ष अगम प्रसाद, कार्यकांरिणी समिति सदस्य मिथिलेश यादव के साथ दिनांक 30- 10- 2019 को पिंडा रुच उपडाकघर का दौरा किया और मौजूद ग्रामीण डाक सेवको को 10 नवम्बर 2019 को आकर एकता का परिचय देते हुए आने वाले समय में अपने हक के लिए संघर्ष करने के लिए तैयार रहे। मौके पर शत्रुधन पाठक, रमेश कुमार चौधरी, ब्रजेश कुमार पासवान, संजय कुमार चौधरी, अमर नाथ झा, अर्जुन कुमार यादव आदि मौजूद थे।
दरभंगा news24live Ajit kumar singh
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal