Breaking News

दरभंगा एम्स शिलान्यास के लिए मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने किया ईट संग्रहण  

दरभंगा एम्स शिलान्यास के लिए मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने किया ईट संग्रहण


मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा जारी घर-घर से ईंट लाएंगे – दरभंगा एम्स बनाएंगे अभियान के तहत घनश्यामपुर प्रखंड के दाथ गांव में ईंट संग्रहण किया गया। इसी क्रम में संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप मैथिल एवं पूर्व महासचिव आदित्य मोहन समर्थन जुटाने हेतु पहुंचे। संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरज कुमार झा के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने बढ़चढ़कर कर अभियान में भागीदारी लिया। अभियान के तहत गाँव में घर-घर जाकर लोगों से आगामी 8 सितंबर को आम जनता एवं संगठन के द्वारा आहूत दरभंगा एम्स शिलान्यास के लिए समर्थन के तौर पर ईंट माँगा गया। अभियान के प्रति लोगों में अभूतपूर्व उत्साह और समर्थन का माहौल देखा गया। सैकड़ों ग्रामीणों, विशेषकर अभिवावक वर्ग एवं महिलाओं ने आंदोलन हेतु एक ईंट देने के साथ साथ हर तरह से सहयोग समर्थन करने की बात कहा।

ईंट संग्रहण के उपरांत अभियान ने बीच गाँव में सभा का रूप लिया जहाँ सैकडों की संख्या में उपस्थित लोगों को दरभंगा एम्स निर्माण में हो रही देरी, एम्स के फायदे समेत आंदोलन विभिन्न पहलुओं से अवगत करवा जागरूक किया गया। मौके पर सभा को संबोधित करते हुए संगठन के नेता धीरज कुमार झा ने कहा कि वर्ष 2015 में जब दरभंगा एम्स निर्माण की घोषणा हुई तो दरभंगा समेत करोडों मिथिलावासी में एम्स में इलाज के सपना साकार होने का एक उम्मीद जगा लेकिन आज 6 साल बाद भी सरकार की धीमी और ढीली रवैया के कारण एम्स निर्माण के नाम पर एक ईंट तक नहीं जोड़ा गया, शिलान्यास तक नहीं हुआ। 2015 में दरभंगा एम्स के साथ साथ जिन अन्य एम्स की घोषणा हुई वहाँ इलाज तक शुरू है। एम्स गुवाहाटी और एम्स विजयपुर इसके उदाहरण हैं। यहाँ तक कि दरभंगा एम्स की घोषणा के 2 वर्ष पश्चात 2017 में जिस देवघर और राजकोट में एम्स निर्माण की घोषणा हुई वहाँ क्रमशः मात्र 2 वर्ष एवं 3 वर्ष में एम्स का निर्माण कर चिकित्सा सेवा बहाल किया जा चुका है और इधर दरभंगा एम्स में 6 साल बीतने के बाद भी इलाज की बात कौन कहे, भवन निर्माण की स्थिति की बात कौन कहे सरकार की बेरुखी और दोहरा रवैया के कारण आजतक शिलान्यास भी नहीं हुआ है।

अभियान के सन्दर्भ में उन्होंने कहा कि हमारे इस अभियान का उद्देश्य है विभिन्न जिलों घर-घर जाकर आमजन को एम्स निर्माण में हो रही देरी के प्रति जागरूक कर सरकार पर दवाब बनाकर अतिशीघ्र एम्स निर्माण की प्रक्रिया को शुरू करवाना है। दरभंगा एम्स के निर्माण होने से सिर्फ दरभंगा के लोगों को नहीं बल्कि अनेक जिलों के करोड़ों मिथिलावासी उसका लाभ मिलेगा। हम घर घर से ईंट इकट्ठा कर रहे हैं और उन सारे ईंटों को एकत्रित कर आगामी 8 सितम्बर को हमलोग एम्स के लिए प्रस्तावित निर्माण स्थल पर अपने से शिलान्यास करेंगे। इतिहास में पहली बार क्षेत्र के आमजन किसी एम्स का शिलान्यास करेगी।

साथ ही अभियान की प्रशंसा करते हुए ग्रामीण हिराकान्त झा, चन्द्रशेखर झा, इंद्रमोहन झा, धैर्यकांत झा, ठक्को झा, विजय बम्पर, संदीप साह, दुर्गा प्रसाद झा, लाखपति झा, अमरेश झा ने भी समर्थन में अपने विचार रखे और हर तरीके से सहयोग में खड़ा होने की बात कहे।
अभियान में संगठन के संजय कुमार झा, गौतम चौधरी, आशुतोष कुमार, गोविंद झा, रौशन झा, मुकुंद, हारिमाधव झा, विपिन कुमार, राकेश ठाकुर, शशिकांत झा, कारी झा, कन्हैया झा, गणेश साहू समेत दर्जनों लोग शामिल रहे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …