पीजी मैथिली के छात्रों की समस्या को लेकर कुलपति से मिले डाॅ बैजू

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पीजी मैथिली पाठ्यक्रम (सत्र: 2020-22) के प्रथम सेमेस्टर में नामांकित 24 छात्रों का नामांकन विश्वविद्यालय की नामांकन पर्यवेक्षण समिति द्वारा रद्द किए जाने के मामले को लेकर विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव एवं विश्वविद्यालय के वरीय सिंडिकेट सदस्य डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने शुक्रवार को कुलपति प्रो सुरेंद्र कुमार सिंह से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान स्नातकोत्तर मैथिली विभाग के अध्यक्ष प्रो रमेश झा एवं संस्थान के मीडिया संयोजक प्रवीण कुमार झा भी उनके साथ थे।
मौके पर डाॅ बैजू ने नामांकन के मामले में राज्यपाल सचिवालय द्वारा निर्गत अधिसूचना का हवाला देते हुए कहा कि सभी छात्रों का नामांकन न सिर्फ राज्यपाल सह कुलाधिपति सचिवालय द्वारा निर्गत नियमावली के अनुकूल हुआ है, बल्कि इनकी प्रथम आंतरिक परीक्षा भी विभाग द्वारा ली जा चुकी है और इन्होंने प्रथम सत्र की परीक्षा के लिए अपना परीक्षा फॉर्म भी भर दिया है।
उन्होंने कुलपति को बताया कि विश्वविद्यालय में गठित नामांकन से संबंधित पर्यवेक्षण समिति एवं नामांकन समिति द्वारा दिनांक 29 मई 2018 को महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति सचिवालय द्वारा निर्गत ऑर्डिनेंस एवं रेगुलेशन से संबंधित अधिसूचना पत्रांक: ईएसटीबी-40/2017-1457/जीएस(1) दिनांक 29.05. 2018 में स्वीकृत मैथिली विषय हेतु एलाइड विषयों की सूची प्रकाशन में बरती गई अनदेखी के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है और इस कारण दो दर्जन छात्रों के भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। उन्होंने बताया कि कुलपति ने उनकी उनकी बातों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए छात्रहित से जुड़े इस मसले पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए विधि सम्मत कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal