एंटी ट्रैफिकिंग बिल के समर्थन के लिए सांसद चिराग पासवान को बचपन बचाओ आंदोलन ने सौंपा मांग पत्र

सीतामढ़ी:- नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी ने जबरिया बाल मजदूरी और ट्रैफिकिंग के तेजी से बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए राजनीतिक दलों और सांसदों से संसद के सत्र में एंटी ट्रैफिकिंग बिल को पारित करने की मांग की है। इसको लेकर बचपन बचाओ आंदोलन के सहायक परियोजना अधिकारी मुकुंद कुमार चौधरी ने जमुई सांसद सह लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के आशीर्वाद यात्रा के दौरान सीतामढ़ी आगमन पर डुमरा प्रखंड के सिमरा चौक पर सांसद चिराग पासवान से मुलाकात की और मांग पत्र सौंपते हुए एंटी ट्रैफिकिंग बिल को लोक सभा में समर्थन करने की अपील की। सत्यार्थी के इस मांग को अंजाम तक पहुंचाने के लिए देशभर के बाल अधिकार कार्यकर्ता, सिविल सोसाइटी सदस्य और मुक्त बाल मजदूर नेता भी जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं और अपने अपने स्थानीय सांसदों से मिलकर ट्रैफिकिंग बिल को पास करने की अपील कर रहे हैं। कोरोना महामारी ने भारत में सबसे अधिक बच्चों को प्रभावित किया है और खासकर हाशिए के बच्चों की सुरक्षा के खतरों को बढ़ाया है।
कोरोना काल में बाल श्रम और बाल दुर्व्यापार के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बचपन बचाओ आंदोलन ने कोरोना काल में प्रशासन की मदद से 9000 से अधिक बच्चों को ट्रेनों, बसों और कारखानों से बाल दुर्व्यापार से मुक्त कराया है, वहीं पूरे देश से 265 ट्रैफिकर्स को भी गिरफ्तार किया गया है। मजबूत एंटी ट्रैफिकिंग बिल पास होने से बाल दुर्व्यापार पर अंकुश लग सकेगा।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal