Breaking News
रिपोर्ट अजित कुमार सिंह

दरभंगा लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का बेहद महत्व है।छठ पर्व मुख्य रूप से सूर्यदेव की उपासना का पर्व है। छठ पर्व के पहले दिन अस्तांचल सूर्य व दूसरे दिन उगते हुए सूर्य को अध्यॆ देने की परम्परा है।

 

रिपोर्ट अजित कुमार सिंह

दरभंगा लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का बेहद महत्व है।छठ पर्व मुख्य रूप से सूर्यदेव की उपासना का पर्व है। छठ पर्व के पहले दिन अस्तांचल सूर्य व दूसरे दिन उगते हुए सूर्य को अध्यॆ देने की परम्परा है। लेकिन गरीब लोग सामानों की खरीदारी के लिए परेशान रहते हैं।

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्षा नीलम पंसारी ने स्थानीय जीतू गाछी स्थित श्याम बाबा मंदिर परिसर में बतलाया जो जरूरतमंद गरीब दलित एवं महादलित के बीच पीतल के सूप में नारियल,गागर नींबू, केला ,सिन्दूर,अगरबत्ती सहित अन्य पूजन सामग्री तथा रूपये रखकर वितरण किया जा रहा है।साथ ही गरीब बच्चों के बीच नये कपडे का भी वितरण किया जा रहा है ताकि वो भी खुशी- खुशी त्यौहार मना सकें।मौके पर समिति की सचिव मधु सरावगी,कोषाध्यक्ष मधु चौधरी,किरण बूबना,स्वीटी केडिया,प्रेरणा लाठ,श्वेता लाठ,सुलोचना केडिया,नूतन केडिया,मनीषा जसराजपुरिया,आशा गुप्ता,स्नेह लता जैन,पुनीता केडिया,अनिता जाजोदिया,उमा पंसारी , सुनीता अग्रवाल , नीलम जैन आदि ने सहयोग किया ।

दरभंगा news24live Ajit kumar singh…

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …