Breaking News

आजादी के 75 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य  एंबीशन क्लब, रामभद्रपुर एवं पंचायत के युवाओं द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कोविड के मापदंडों को ध्यान में रखकर किया गया।

आजादी के 75 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य  एंबीशन क्लब, रामभद्रपुर एवं पंचायत के युवाओं द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कोविड के मापदंडों को ध्यान में रखकर किया गया। सामान्य अध्ययन, विज्ञान, समसामयिकी व वर्ग पाठ्यक्रमों के प्रश्नों के स्वरूप के संग दो ग्रुप में वर्ग 6 से 8 और वर्ग 9 से 12 वी तक के लगभग 300 से अधिक छात्र/ छात्राओं ने सहभागिता ली। परीक्षा हेतु चार जगह उच्च विद्यालय रामभद्रपुर, मध्य विद्यालय श्रीदिलपुर, विद्या कोचिंग सेंटर और ठाकुर ट्यूटोरियल केंद्र बनाए गए थे
क्विज के संयोजक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरिओम झा ने कहा कि हरेक वर्ष ग्रामीण प्रतिभाओं को तराश कर निखारने में एंबीशन क्लब प्रयासरत रहती है। कोविड के समय में एक तरफ जहां स्कूल, कॉलेज बंद थे तो बच्चो के बीच पढ़ाई को लेकर ध्यान कम हुआ जिसके मद्देनजर क्विज जैसी शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को पुनः पटरी पर लाने का एक प्रयास किया गया जिसमें बच्चो ने बढ़ चढ़कर अपनी हिस्सेदारी भी ली है।
सह संयोजक की भूमिका में उषाकर ठाकुर और मोहन ठाकुर ने संयुक्त रूप से कहा कि क्विज में कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखना अनिवार्य था। प्रतिभागी एवम् परीक्षक मास्क एवम् सेनेटाइजर के साथ उपस्थित थे सभी के लिए मास्क की व्यवस्था थी। टॉप 10 विजेताओं को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्रांति स्तंभ पर सम्मानित किया जाएगा।
स्थानीय अभिभावक डॉ चंदन ठाकुर ने कहा कि एंबीशन क्लब के युवाओं द्वारा समाज और बच्चो को लेकर किए जा रहे प्रयास अद्वितीय है, जनवरी माह में पहली बार ऐतिहासिक बाल उत्सव जैसे कार्यक्रम और हरेक साल क्विज प्रतियोगिता का लगातार आयोजन से गांव में बच्चो के बीच एक नए ऊर्जा का संचार होता है। इस तरह का आयोजन अनवरत चलता रहे।
इस अवसर पर रामलखन झा, अश्विनी मिश्रा, ईश्वर कुमार, पंकज झा, छोटू मंडल, मृतुन्जय झा, तरुण मंडल, आशुतोष चौधरी, मोहन ठाकुर, राजीव चौधरी, सौरव ठाकुर, अभिषेक ठाकुर, दीपक, संदीप, प्रकाश सहित दर्जनों सदस्य परीक्षक की भूमिका में सहयोग को उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …