Breaking News
रिपोर्ट राजू सिंह दरभंगा

 दरभंगा नगर निगम की महापौर वैजयंती खेड़िया ने  शहर स्थित तालाबों और बागमती नदी में चल रहे छठ घाटों के सफाई कार्य का निरीक्षण किया।

 

रिपोर्ट राजू सिंह दरभंगा

दरभंगा नगर निगम की महापौर वैजयंती खेड़िया ने  शहर स्थित तालाबों और बागमती नदी में चल रहे छठ घाटों के सफाई कार्य का निरीक्षण किया। महापौर बैजन्ती देवी खेड़िया ने हराही, दिग्घी, गंगासागर, नीम पोखर, छठ्ठी पोखर, महथा पोखर सहित बागमती नदी के बालूघाट, नारद घाट, पंचानाथ, हजारीनाथ, प्रधान घाट आदि जगहों पर जाकर सफाई कार्यों का जायजा लिया ।
महापौर ने बताया कि  मैं स्वयं इस महाव्रत पर्व को करती हूँ इसलिए पूर्ण आस्था के साथ सभी व्रतियों की सुविधा हेतु तत्परता से लगी हुई हूँ । महापौर ने बताया कि छठ के अवसर पर सभी घाटों पर तथा रास्तों पर चूना तथा ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया जाएगा ।

दरभंगा news24live  Ajit kumar singh…

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …