दरभंगा आस्था का पवित्र महापर्व छठ पूजा जिसमें बहुत सारी सावधानियां और नियम के तहत पूरी साफ सफाई का ध्यान रखते हुए।

इस पर्व को मनाया जाता है इसी बीच दरभंगा नगर निगम दरभंगा के गाड़ी से जिस गाड़ी से कचरे का उठाव किया जाता है। उस पर लादकर चुना और बिलीचिंग पाउडर के बोरे को घाटो और पार्षद के घर पर पहुचाया जा रहा है । और घाटों तक पहुंचाए जा रहे हैं ट्रैक्टर जिससे प्रतिदिन कचरे का उठाव किया जाता है कचरा लगा हुआ था जिसे काफी दुर्गंध भी आ रही थी उसी ट्रैक्टर से चुना और बिलीचिंग के बोरियों को छठ घाटों तक पहुंचाया जा रहा था पार्षद एवं अन्य स्थानीय लोगों को इस पर आपत्ति एवं खेद व्यक्त करते हुए कहा यह सही नहीं है इस तरह से पर्व का सम्मान नहीं हुआ और गंदगी और दुर्गंध वाली गाड़ी में जिसमें कचरा भी था धोया तक नहीं गया उसी पर बिलीचिंग और चूने की बोरियों को लाद कर ना कहीं से भी उचित नहीं है कहना है पार्षद 12 के उपेंद्र कुमार और वार्ड नंबर 37 के पार्षद रियासत अली का निगम को चाहिए कि इस पर सावधानी और साफ-सफाई का ख्याल रखते हुए छठ पूजा में सामानों को साफ लाना गाड़ियों से पहुंचाया जाता तो अच्छा होता । गन्दी व बदबू दे रही गाड़ियों से परहेज ही करना चाहिए था ।
दरभंगा news24live। ajit kumar singh
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal