दरभंगा हरिबोल तालाब, वार्ड 21, नगर निगम के पास के पूर्वी छठ घाट का उदघाटन श्री संजय सरावगी, सभापति, प्राक्कलन समिति, बिहार विधान सभा ने शुक्रवार को किया। इस मौके पर पार्षद मधुबाला सिन्हा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक संजय सरावगी ने कहा कि हरिबोल तालाब शहर का सबसे स्वच्छ तालाब इसलिये है कि यहाँ पार्षद सहित स्थानीय लोग इसकी स्वच्छता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि 2014 में इस तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद लगातार इसके विकास में लोग तत्पर रहे। बड़ी खुशी होती है जब सुनता हूँ कि इसमें एक भी नाला का पानी नही आता है। बिहार का ये पहला तालाब है जिससे सुलभ पीने का पानी का संयंत्र लगा रहा है, जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है।
श्री सरावगी ने कहा कि इलाके में अन्य लंबित कार्य को भी वे यथासंभव पूरा करने की कोशिश करेंगे। लेकिन यहां सबसे मुख्य नगर निगम को कार्य करना है, जिसके काम की गति काफी धीमी है। जसके अलावा माननीय संसद के अलावे छः विधान पार्षद भी है ,उनकी भी विकास के प्रति जिम्मेवारी है और उन्हें भी मेरे विधायक कोष जितनी ही राशि मिलती है, उनसे भी आप लोग विकास कार्य के लिए आग्रह करें और वे योगदान दें तो विकास और तीव्र गति से आगे बढ़ेगा।
मंच संचालन नवीन सिन्हा ने किया। इस मौके पर हरिबोल तालाब के जीर्णोद्धार में लगातार सश्रम योगदान देने वाले भोला गुप्ता, मंटू यादव, रामाशीष राम, गौरी शंकर, रोशन, सत्यनारायण महतो, सुरेंद्र महतो, सचिन राम, देवेन्द्र महतो, अशोक श्रीवास्तव, मो उमर इत्यादि के कार्य की सराहना की गई।
सभा स्थल से ही विधायक कोष से बने क़िलाघाट से बागमती बांध तक के नाला का भी उद्घाटन किया गया।
धन्यवाद ज्ञापन सचिन राम ने किया।
दरभंगा news24live Ajit kumar singh…