Breaking News
रिपोर्ट राजू सिंह

दरभंगा सिरहुल्ली की टीम ने सिंघिया टीम को हराकर किया कप पर कब्जा आस्था के महापर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर सिंघिया(नार्थ) में नाईट टेंनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था,

दरभंगा सिरहुल्ली की टीम ने सिंघिया टीम को हराकर किया कप पर कब्जा

आस्था के महापर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर सिंघिया(नार्थ) में नाईट टेंनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था,

रिपोर्ट राजू सिंह

,जिसमें आठ टीमों ने हिस्सा लिया था। सिरहुल्ली की टीम वकील ठाकुर की कप्तानी में शानदार खेल दिखाते हुये सिंघिया टीम को एक विकेट से हराया । सिंघिया की टीम ने छ: ओवर में सात विकेट खोकर 45 रन बनाया जवाब में खेलने उतरी सिरहुल्ली टीम ने 2 गेंद शेष रहते हुये एक विकेट से जीत हासिल कर लिया । पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए अमन मिश्रा को मैन ऑफ द सिरीज, बने ।

दरभंगा news24 live Ajit kumar singh…

Check Also

सीएम साइंस कॉलेज के शिक्षकों व कर्मियों ने किया प्रो दिलीप कुमार चौधरी का अभिनंदन 

🔊 Listen to this सीएम साइंस कॉलेज के शिक्षकों व कर्मियों ने किया प्रो दिलीप …