स्वास्थ्य विभाग की ओर से आशा को दिया जा रहा प्रशिक्षण
-पांच दिवसीय ट्रेनिंग में स्वास्थ्य व टीकाकरण की दी जा रही जानकारी
– 30 आशा कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण
दरभंगा, जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से बहादुरपुर पीएचसी में आशा कार्यकर्ताओं को पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 20 से 25 सितम्बर तक दिया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान आशा कार्यकर्ताओं को लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने, महिलाओं को प्रसव पूर्व की तैयारियां, सुरक्षित प्रसव, सुरक्षित गर्भपात, समय से पूर्व जन्मे बच्चे औऱ जन्म के समय कम वजन वाले शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य सेेवा की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। इसमें शिशु की देखभाल संबंधी जानकारियां, माँ को शिशुओं की देखभाल संबंधित जानकारी व परामर्श , नवजात शिशुओं में रक्त संक्रमण की पहचान? एवं जाँच के साथ स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी जानकारी दी जा रही है। उन्हें बताया जा रहा है कि सुरक्षित प्रसव के बाद भी वे गृह भ्रमण कर जच्चा, बच्चा के स्वास्थ्य का पता लगाएंगी, साथ ही किसी तरह की परेशानी होने पर उन्हें अस्पताल लेकर आएंगी। उचित इलाज में सहायता उपलब्ध कराएंगी। इस प्रकार की ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि आशा कार्यकर्ता अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन बेहतर तरीके से कर सके और समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा का लाभ पहुंचा सके। आशा कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं का लाभ उन्हें मिल सके और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलना सुनिश्चित हो सके इसलिए भी यह प्रशिक्षण कराया जा रहा है।
टीकाकरण व स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं में समन्वय रखने की दी जा रही जानकारी
आशा कार्यकर्ताओं को बताया गया कि कोरोना संक्रमण के दौरान टीकाकरण के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के बीच समन्वय स्थापित करना जरूरी है। कोरोना टीकाकरण के साथ- साथ नियमित टीकाकरण पर भी ध्यान देने को कहा गया है, ताकि समय से गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को खतरनाक बीमारियों से रक्षा के लिए टीका दिया जा सके। इसके अलावा अपने क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी बेहतर सेवाओं के बारे में बताया गया। आशा कार्यकर्ताओं को गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव से पूर्व ही पूरी तैयारी कर लेने की बात बताई गई। कहा गया कि गर्भवती महिलाओं को समय से उन्हें अस्पताल पहुंचाने का प्रबंध कर दिया जाए, ताकि समय आने पर किसी प्रकार की समस्या ना हो। इसके अलावा संक्रमण से बचाव के लिए अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण कराने के लिए रोज़ाना क्षेत्र भ्रमण कर जागरूक करने पर बल दिया गया।
स्वास्थ्य विभाग के निर्देश से दी जा रही ट्रेनिंग
डीसीएम संजय कुमार ने बताया स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिला स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कहा इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश है स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी सभी सेवाओं का आशा कार्यकर्ता को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराना ताकि वह अपने क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करा सके और लोगों को भी सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम स्वास्थ सेवाओं की जानकारी मिल सके। प्रशिक्षण का शुभारंभ हो चुका है जिस का समापन 25 सितम्बर को होगा।