Breaking News

 पल्स पोलियो चक्र जिला स्तरीय कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार के द्वारा नवजात बच्चे को पोलियो खुराक पिलाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर में किया गया।

पल्स पोलियो चक्र जिला स्तरीय कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार के द्वारा नवजात बच्चे को पोलियो खुराक पिलाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर में किया गया। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम आज दिनांक 26 सितंबर से 30 सितंबर तक चलाई जाएगी, इसके बाद एक दिन छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी। इस कार्यक्रम के तहत एक भी लक्षित बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न हो इसका पूरा ख्याल रखा गया है।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ ए के मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम में 720555 घरों में लगभग 670000 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य है इसके लिए 1742 घर-घर टीम, 174 ट्रांजिट टीम, 50 मोबाइल टीम,646 सुपरवाईजर को प्रशिक्षित कर लगाया गया है,135 सब डीपो बनाए गए हैं जहां से टीका कर्मी वैक्सीन एवं आइस पैक का उठाव तथा वापसी करेंगे। इस कार्यक्रम में सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करेगें। कोविड टीकाकरण से वंचित प्रथम डोज एवं दूसरे डोज जिनका 84 दिन पूर्ण हो गया है का पोलियो टीकाकर्मी घर-घर सर्वे करेंगे तथा पर्यवेक्षक संध्याकाल बैठक में प्रखंड को सूचि शेयर करेंगे। प्रभारी चि.पदा. एवं स्वास्थ प्रबंधक कोविड टीकाकरण से वंचित लोगों का सूची के मुताबिक उस क्षेत्र में कोविड टीकाकरण दिन उन सबों का कोविड टीकाकरण कराना सुनिश्चित करेंगे। अभी पड़ोसी मुल्कों में पोलियो का केस पाए जा रहे हैं जिस कारण हम लोग को अपने सभी लक्षित बच्चों को पोलियो खुराक पिलाना अति आवश्यक है। इस कार्यक्रम में डीएमओ डा जेपी महतो, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सदर डा उमाशंकर प्रसाद, डब्ल्यूएचओ डा बसवराज, एसएमसी यूनिसेफ शशि कान्त सिंह, ओंकार चन्द्र स्वास्थ्य प्रबंधक रेवती रमण, बीसीएम नितेश सहाय, बीएमसी रेणु देवी, प्रवीण कुमार, एएनएम रजनी कुमारी आदि उपस्थित थे।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …