Breaking News
रिपोर्ट news डेस्क

दरभंगा चौधरी काली प्रसाद हाई स्कूल में स्मार्ट क्लास का प्रखंड प्रमुख ने की शुरुआत बेनीपुर दरभंगा|चौधरी काली प्रसाद हाई स्कूल में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख मनोज मिश्र शिक्षक डॉ अभिषेक कुमार झा विद्यालय प्रबंध समिति के

दरभंगा
चौधरी काली प्रसाद हाई स्कूल में स्मार्ट क्लास का प्रखंड प्रमुख ने की शुरुआत
बेनीपुर दरभंगा|चौधरी काली प्रसाद हाई स्कूल में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख मनोज मिश्र शिक्षक डॉ अभिषेक कुमार झा विद्यालय प्रबंध समिति के

रिपोर्ट news डेस्क

अध्यक्ष चौधरी बैद्यनामथ राय प्रधानाध्यापक मो० मोजाहिदुल इस्लाम एवं अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया|
डॉ अभिषेक कुमार उन्नयन बिहार योजना के तहत अपने विद्यालय में भी छात्र छात्राओं और विद्यालय परिवार के सहयोग से बिहार का पहला अनुदानित विद्यालय में चलने वाले स्मार्ट क्लास के बारे में डॉ अभिषेक कुमार झा ने कहा कि हर दुख की दवा शिक्षा में है। शिक्षा के बगैर आज किसी भी प्रकार की सहायता की उम्मीद करना बेमानी है। मौके पर शिक्षिका स्मिता कुमारी चंदन कुमार झा मनोज कुमार सहनी अजीत कुमार झा से लेकर छात्र छात्राएं शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी और समस्त ग्रामवासी मौजूद थे।

Check Also

दरभंगा से 10 हजार से अधिक जीविका दीदियाँ लेंगी प्रधानमंत्री की जनसभा में भाग

🔊 Listen to this दरभंगा से 10 हजार से अधिक जीविका दीदियाँ लेंगी प्रधानमंत्री की …

22:14