दरभंगा
चौधरी काली प्रसाद हाई स्कूल में स्मार्ट क्लास का प्रखंड प्रमुख ने की शुरुआत
बेनीपुर दरभंगा|चौधरी काली प्रसाद हाई स्कूल में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख मनोज मिश्र शिक्षक डॉ अभिषेक कुमार झा विद्यालय प्रबंध समिति के

अध्यक्ष चौधरी बैद्यनामथ राय प्रधानाध्यापक मो० मोजाहिदुल इस्लाम एवं अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया|
डॉ अभिषेक कुमार उन्नयन बिहार योजना के तहत अपने विद्यालय में भी छात्र छात्राओं और विद्यालय परिवार के सहयोग से बिहार का पहला अनुदानित विद्यालय में चलने वाले स्मार्ट क्लास के बारे में डॉ अभिषेक कुमार झा ने कहा कि हर दुख की दवा शिक्षा में है। शिक्षा के बगैर आज किसी भी प्रकार की सहायता की उम्मीद करना बेमानी है। मौके पर शिक्षिका स्मिता कुमारी चंदन कुमार झा मनोज कुमार सहनी अजीत कुमार झा से लेकर छात्र छात्राएं शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी और समस्त ग्रामवासी मौजूद थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal