Breaking News

26 नवम्बर को शराबबंदी की सफलता को लेकर दिलायी जाएगी शपथ

26 नवम्बर को शराबबंदी की सफलता को लेकर दिलायी जाएगी शपथ

सीएम कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण

दरभंगा  जिलाधिकारी,दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में 26 नवम्बर 2021 को शराबबंदी अभियान की सफलता को लेकर आयोजित शपथ समारोह को लेकर बैठक आयोजित की गयी।
जिला स्तरीय शपथ समारोह में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय शपथ समारोह का सीधा प्रसारण किया जाएगा। दरभंगा जिला में दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर सभागार के समीप लगे पंडाल में शपथ समारोह का आयोजन किया जाएगा।
इस आयोजन में जिला स्तरीय पदाधिकारी, जीविका दीदी,आशा कार्यकर्ता, उच्च विद्यालय के बच्चे व जिला शांति समिति के सदस्यगण भाग लेंगे।
कार्यक्रम के लिए जीविका दीदी को चिन्हित करने की जिम्मेवारी डी.पी.एम. (जीविका) को, आशा कार्यकर्ता को चिन्हित करने की जिम्मेवारी डी.पी.एम. (हेल्थ) को तथा स्कूली बच्चे को चिन्हित करने की जिम्मेवारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन) को दी गयी है तथा जिला शांति समिति के सदस्यों को गोपनीय शाखा/ सदर अनुमण्डल द्वारा आमंत्रित किया जाएगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को 26 नवम्बर के प्रातः प्रभात फेरी निकलवाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही जिले के सभी कार्यालय प्रधान/निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी द्वारा अपने कार्यस्थल पर अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ शराबबंदी अभियान को सफल बनाने को लेकर शपथ ली जाएगी।
जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन) को सभी विद्यालयों में शराब व्ययसन में लिप्त या शराब कारोबारियों के संबंध में गुप्त सूचना देने हेतु राज्य स्तरीय कॉल सेन्टर का नम्बर – 15545 या टॉल फ्री नम्बर – 1800-345-6268 अंकित करवाने का निर्देश दिए।
उत्पाद अधीक्षक,दरभंगा को वैसी महिला जिन्होंने शराबबंदी अभियान को सफल बना हेतु प्रशंसनीय कार्य किए हैं, उन्हें चिन्हित कर सम्मानित करने का निर्देश दिया।
जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि महादलित टोला में शराबबंदी अभियान की सफलता के लिए संबंधित विकास मित्र को गुप्त सूचना देने हेतु निदेशित किया जाए, यदि किसी महादलित टोला में शराब व्ययसन में लिप्त व्यक्ति या शराब मिलने की जानकारी मिलती है और विकास मित्र द्वारा पूर्व सूचित नहीं किया जाता है, तो उन्हें जिम्मेवार माना जाएगा।
बैठक में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार,पुलिस उपाधीक्षक सदर अमित कुमार, वरीय उप समाहर्त्ता सुश्री टोनी कुमारी, डी.पी.एम. (हेल्थ) विशाल कुमार सिंह, डी.पी.एम (जीविका) मुकेश तिवारी सुधांशु एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …