अनाथ बच्चों के लिए राहत किट् से लदे वाहन को हरी झंडी दिखाकर डीएम ने किया रवाना

दरभंगा – कोविड-19, कोरोना के दौरान वैसे बच्चे जिनके माता-पिता या दोनों में से कोई एक की मृत्यु हो गई वैसे बच्चे के 05 सदस्यीय परिवार के लिए एक राहत किट् तथा 05 से अधिक सदस्यीय परिवार के लिए दो राहत किट कुल 67 राहत किट से लदे वाहन को समाहरणालय परिसर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार के सामने से जिलाधिकारी दरभंगा, डॉ. त्यागराजन एस.एम द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
उल्लेखनीय है कि 05 सदस्यीय 25 एवं 05 से अधिक सदस्यों वाले 21 परिवार चिन्हित किए गए हैं।
प्रत्येक राहत किट में 05 किलोग्राम चावल, 05 किलोग्राम आटा, 02 किलोग्राम दाल, 02 किलो ग्राम चना, 02 किलोग्राम चुड़ा, 02 किलोग्राम सत्तू, 02 किलोग्राम सरसों तेल, 02 किलोग्राम चीनी, दो पैकेट किचन किंग मशाला, स्नान करने वाला दो साबुन, कपड़ा धोने वाला 02 साबुन,100 अदद वाला एक टॉफी पैकेट और दो अदद बिस्कुट का पैकेट शामिल है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal