Breaking News

ओवरआल चैम्पियन बनी आरके कालेज की टीम

ओवरआल चैम्पियन बनी आरके कालेज की टीम

रनर अप रही पीजी डिपार्टमेंट व सीएम साइंस कालेज की टीम

अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस टूर्नामेंट का हुआ समापन

जीवन में खेल बहुत ही महत्वपूर्ण है. जिस प्रकार खेल में उतार-चढ़ाव आते हैं तथा हार-जीत होती है, ठीक उसी प्रकार जीवन में भी ऐसी परिस्थितियां आती हैं. खेल का खेलना हार-जीत से अधिक महत्त्वपूर्ण हैं. खेलकूद में सक्रिय भागीदारी से परस्पर सहयोग तथा प्रेम की भावना बढ़ती है. यह बात ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी डा अजय नाथ झा ने रविवार को सी एम साइंस कालेज मे आयोजित अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस टूर्नामेंट के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही. उन्होंने कहा कि खेल का सबसे बड़ा उद्देश्य मतभेद तथा दूरियों को मिटाना है । यह खेल ही है जो सम्पूर्ण मानव जाति को एक सूत्र में पिरोने की क्षमता रखता है. लिहाजा खेल से परस्पर सहयोग की भावना जागृत होती है.
बतौर विशिष्ट अतिथि अपने संबोधन में पूर्व विधान पार्षद एवं महाविद्यालय के रसायन विभागाध्यक्ष डा दिलीप कुमार चौधरी ने कहा कि खेल में अपनत्व की भावना का होना जरूरी है। आज के दौर में छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक तौर पर भी मजबूत करने के लिए खेलों का आयोजन काफी महत्व रखता है. यह छात्र-छात्राओं के मानसिक विकास के साथ शारीरिक विकास के लिए जरूरी है. उन्होंने कहा कि खेल हमें अनुशासन में रहने की शिक्षा भी देता है। जो सफल कैरियर के लिए जरूरी है. अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा प्रेम कुमार प्रसाद ने कहा कि छात्र-छात्राओं का जीवन में लक्ष्य होना जरूरी है। लक्ष्य के बिना जीवन अधूरा है। उन्होंने कहा कि अगर विद्यार्थी जीवन में लक्ष्य निर्धारित नहीं करेंगे तो सफलता पाना मुश्किल है। वहीं मेहनत एवं लगन से ही सफलता की राह आसान होती है. उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाएं है, ऐसे में विद्यार्थी अपनी रूचि के अनुसार खेल का चयन करके अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं. आयोजन सचिव डा खालिद अनवर के संचालन में आयोजित समापन समारोह में धन्यवाद ज्ञापन जंतु विज्ञान विभाग के शिक्षक एन के लाल ने किया. मौके पर विश्वविद्यालय की ओर से चीफ सेलेक्टर के रूप में मनोनीत बिहार टेबल टेनिस एसोसिएशन के प्रदीप शंकर मिश्र ने खेल में हार-जीत के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि खेल में हार-जीत एक सिक्के के दो पहलू जैसे हैं। इसकी परवाह किए बगैर खिलाड़ियों को खेल के मैदान में डटे रहना चाहिए.
लगातार दो दिनों तक चले शह और मात के खेल के बीच ओवरऑल चैंपियन बनने में आरके कॉलेज मधुबनी की टीम सफल रही. जबकि स्नातकोत्तर विभाग एवं सीएम साइंस कॉलेज की टीम रनर अप रहे. रैंकिंग के आधार पर पुरुष वर्ग की टीम में जीडी कॉलेज बेगूसराय के संदीप कुमार पोद्दार प्रथम, आरके कॉलेज मधुबनी के लालू कुमार द्वितीय तथा मोहम्मद मुबारक एवं अंकित सिन्हा संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर रहे. इस कोटि का विशेष पुरस्कार बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर के कुंदन कुमार के खाते गया. वहीं महिला वर्ग की टीम में रैंकिंग के आधार पर पूजा कुमारी को प्रथम, स्नातकोत्तर विभाग की सोनाली को द्वितीय, आर के कॉलेज मधुबनी की रितिका को तृतीय एवं चौथे स्थान पर सपना कुमारी का नाम घोषित किया गया. छात्रा वर्ग की स्पेशल रैंकिंग स्नातकोत्तर विभाग की अर्पांजलि को प्रदान किया गया. मौके पर छात्रा वर्ग का प्रोत्साहन पुरस्कार सिंह सिमरन अमन को प्रदान किया गया. जबकि छात्र वर्ग में बेहतर प्रदर्शन के लिए दीप स्मित, प्रणव कुमार, मनीष कुमार, ऋषभ लाल भारती, विवेक कुमार, रूद्र प्रताप चौहान, सामिया प्रवीण, रश्मि प्रिया, आदि को पुरस्कृत किया गया. टीम मैनेजर के रूप में आरके कॉलेज मधुबनी, नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय एवं सीएम साइंस कॉलेज के टीम मैनेजर डा अजय कुमार ठाकुर को भी स्मृति प्रतीक प्रदान कर सम्मानित किया गया. सेलेक्टर के रूप में एम एल एस एम कॉलेज के विजय शंकर झा एवं बिहार टेबल टेनिस एसोसिएशन के प्रदीप शंकर मिश्रा को भी महाविद्यालय आयोजन समिति की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के आयोजन में डॉ सुजीत कुमार चौधरी, डा सत्येंद्र कुमार झा, कृष्ण कुमार चौधरी, चेतकर झा, कुमार राजर्षि आदि की उल्लेखनीय भूमिका रही.

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …